
#Muzaffarpur Murder: खून के रिश्ते ने ही कर दी खून,मुजफ्फरपुर में छोटे ने की बड़े भाई की हत्या
सो रहे भाई के गले को चाकू से रेता, आरोपी की पत्नी समेत तीन हिरासत में
मुजफ्फरपुर में सगे भाई ने बड़े भाई की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। बीबाद का कारण कारोबार में बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है और इसी के बाद आरोपी ने मौका पाकर रविवार रात घटना को गला रेतकर इस घटना को अंजाम दिया। मामला जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र का है। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मृतक की पहचान मो. गफ्फार अंसारी (35) के रूप में की गई। बताया जा रहा है की आरोपी मो. मुबारक रविवार की रात बड़े भाई का गला रेता और फरार हो गया। दरअसल, बरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर भोपत गांव निवासी मो. गफ्फार अंसारी अपने परिवार के साथ दुर्गापुर में रहता था। उसका छोटे भाई मो. मुबारक के साथ उसका कारोबार के बटबारे को लेकर दोनो भाई के बीच विवाद चल रहा था। मामले में सुलह के लिए वो रविवार को दुर्गापुर से अपने घर आया था। कल पूरे दिन गांव में पंचायती हुई । लेकिन विवाद नहीं सुलझा । इसके बाद रविवार की रात को बड़ा भाई मो. गफ्फार खाना खाकर सोने चलागया।

इसी बीच रात में मो. गफ्फार का छोटा भाई मो. मुबारक चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी घर छोड़ कर फरार है। वहीं, बरियारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इधर, मो. गफ्फार के ससुर मो. जयनुद्दीन ने बताया कि मेरे दामाद का दुर्गापुर में टायर की दुकान है। आरोपी मो. मुबारक भी उनके साथ दुर्गापुर में ही रहता था। उन्हीं के साथ कारोबार करता था। 8 महीने पूर्व वो मुजफ्फरपुर लौट आया था। दोनों के बीच कारोबार में बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। कल मो. गफ्फार दुर्गापुर से घर लौटा था। रात में वो सो रहा था तभी मो. मुबारक ने चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार है।
वहीं, पूरे मामले पर बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी सावरिया ने बताया कि आपसी विवाद में छोटे ने बड़े भाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है। आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments