
#Motihari News: मोतिहारी में अब परिवहन विभाग चलाएगा अपना हथौड़ा, बिना लाइसेंस और 15 साल पुराने वाहनों को पकड़ने का आदेश जारी
डीएम ने दिया आदेश, शिक्षा के गुणवत्ता से समझौता नहीं
पूर्वी चंपारण के मुख्यालय अब 15 वर्ष से ज्यादा पुराने वाहन बालों की अब खैर नहीं । ऐसे वाहनों को चलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं अब वाहन जब्त भी किया जाएगा। साथ ही शहर में बिना लाइसेंस वाहन चलने वालों पर भी कार्रवाई होगी। वाहनों की जांच के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीटीओ को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों की नियमित जांच करें।
डीएम ने दिया आदेश
वैध कागजात के बिना जो भी चालक के वाहन पकड़े जाने पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की।

शिक्षा के गुणवत्ता से समझौता नहीं
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिले भर के सभी स्कूलों की जांच सूचीबद्ध पदाधिकारियों से कराने का निर्देश दिया। कहा कि स्कूलों की मरम्मत, शौचालय, पेयजल, रंग-रोगन आदि कार्य प्रधानाध्यापक अपने स्तर से करें। शिक्षा के गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। डीएम सौरभ जोरवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए बोला की विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति और स्टूडेंट की पढ़ाई दोनों हर हाल में सही तरीके से होनी चाहिए। इस मामले में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, अन्यथा जांच में दौरान पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कदम उठाया जाएगा। उन्होंने जिले के 370 विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच करने का भी निर्देश दिया।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को आधार सीडिंग कैंपेन एवं उसकी प्रगति, डुप्लीकेट राशन कार्ड, लॉगिन में राशन कार्ड को रद्द करना, निष्क्रिय राशन कार्ड को सक्रिय करने को कहा। कृषि पदाधिकारी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी सत्यापन तथा लाभुकों के बैंक खाते का आधार एनपीसीआई लिंक ग्राम शिविर लगाकर करने का निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन कार्यालय को मृतकों के परिजन को मुआवजा भुगतान लंबित न रखने, अग्निकांड गृह क्षति मुआवजा भुगतान, एनडीआरएफ की टीम के लिए आवासन की व्यवस्था, पंचायत सरकार भवन में दो अतिरिक्त बाढ़ राहत शिविर का व्यवस्था करने को कहा। बाढ़ को लेकर बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। अरेराज में सावनी मेला को लेकर विधि व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, सभी एसडीओ, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments