#Bihar politics: मंत्री लेसी सिंह ने की तेजस्वी यादव की बचाओ, बीजेपी को जेडीयू को तोड़ने की कोशिश होंगी नाकाम
राजनीति से प्ररित है लालू परिवार पर कार्रवाई
सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब्स केस में नई चार्जशीट दायर किया है। इस केस में सीबीआई के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव सहित 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई की नई चार्जशीट मामले में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि यह कार्यवाही राजनीति से प्रेरित होकर लालू परिवार के ऊपर किया जा रहा है। देश की जनता यह देख रही है कि केंद्र सरकार किस तरह से अपने निजी मुनाफे के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
जदयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार दोहरी नीति चल रही है जहां एक तरफ एनसीपी के नेता अजित पवार के ऊपर 70000 करोड घोटाले का आरोपी है इस मामले के ऊपर ईडी ने भी कार्यवाही की जबकि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों में मध्यप्रदेश में बोला था कि हम घोटाले बाजू के ऊपर निश्चित ही कार्रवाई करेंगे यह हमारा वादा है। वादा करने के बाद भी केंद्र सरकार अपने बयान के ऊपर नहीं लिख पा रहे हैं। देश की जनता बीजेपी के सरकार की दोहरी राजनीति से वाकिफ है।
बीजेपी में शामिल होते ही घोटालेबाज हो जाते हैं साफ-सुथरे
बीजेपी के साथ गड़बड़ और घोटाला करने वाले चले गए तो साफ -सुथरी छवि वाले हो जाते हैं। बीजेपी के विरोधी वह साफ- अच्छे भी रहते हैं, तो गड़बड़ हो जाते हैं। यही है भाजपा का चरित्र । हमारे मुख्यमंत्री की ओर से विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने का सफल प्रयास किया गया। उसकी प्रतिक्रिया में यह सब हो रहा है।
भाजपा को अजीत पवार से लेना चाहिए इस्तीफा
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में कुछ हाथ नहीं लगने वाला है। बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहार में इस तरह की बात हो ही नहीं सकती है। जदयू के किसी भी विधायक को तोड़ने की क्षमता बीजेपी के नेताओं में नहीं है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी को कथनी और करनी एक रखना होगा। BJP ने नेता भाषण में कुछ बोलते हैं और करते कुछ और है। बीजेपी पहले अपने भ्रष्ट नेताओं को हटाए, .फिर दूसरों को हटाने की बात करें।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments