
पति के जन्मदिन के दिन सामने आई पति की बेवफाई, दूसरी महिला के साथ लिव-इन में था, पत्नी ने बेटे संग ट्रेन के आगे लगाई छलांग
बर्थ डे विश करने गई तो सामने आई पति की बेवफाई, रोते-रोते 2 बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदी
एक पत्नी ने अपने पति के बेवफाई के कारण सोमवार के दिन जोधपुर में अपने दो बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के पीछे की वजह मृतिका महिला के पति का किसी और महिला के साथ संबंध बताया जा रहा है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पत्नी अपनी 2 बच्चो समेत अपने पति को बर्थडे विश करने के लिया जोधपुर पहोची थी। पति के कमरे पर पहुंचने के बाद पत्नी को पता चला कि पति दूसरी महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। पति की बेवफाई सामने आते ही महिला ने सारे घटना को सबूत के तौर पर मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। रिकॉर्डिंग करने के बाद महिला अपने बच्चे समेत वहां से निकल गई। पति के रूम से निकलने के बाद पत्नी अपने गांव जाने की वजह दोनों बच्चों समेत ट्रेन के आगे कूद गई।
मामले के आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) करवड़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव ने बताया कि 2 जुलाई रविवार को मथानिया के उम्मेदनगर निवासी सुरेश विश्नोई (27) का जन्मदिन था। सुरेश जोधपुर के रातानाडा इलाके में किराए का कमरा लेकर रहता है। वह शहर में टैक्सी चलाने का काम करता है। सुरेश की पत्नी बिरमा (25) दो बेटों कार्तिक (5) और विशाल (3) के साथ ससुराल मथानिया के उम्मेदनगर में ही रहती थी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments