राकेश कुमार
मोतिहारी : कल्याणपुर के सागर डीह पंचायत मे हुए घटना के बाद कुछ यूटूबर्स और तथाकथित जातीय ठेकेदारों द्वारा जातीय विद्वेष फैलाने के मामले मे जिला पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब बिहार साइबर सेल ने यूटूबर्स राजन सिंह मुकुट को मिली जान से मारने की धमकी मामले में भी संज्ञान लिया है |
मामले मे घटना मे आवेदन मिलने के बाद संज्ञान लेते हुए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के मोतिहारी इकाई की पहल पर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर रहे मठिया निवासी सौरभ ऐश्वर्या नामक व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है |
इधर ऐसे ही एक मामले मे घोड़ासहन निवासी एक यू टूबर्स पर दो अलग अलग मामले मोतिहारी न्यायालय मे दर्ज किए गए है | सभी मामलों मे पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है |
वरीय पत्रकार और भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरीय सदस्य चंद्र भूषण पांडे ने जिला पुलिस से मामले मे अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है | एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने सोशल मेडिया पर पत्रकारिता कर रहे लोगों से अपील की है कि वे गली गलौज की भाषा के इस्तेमाल को अबिलंब बंद करते हुए स्वक्ष भाषा के साथ समाज के मुद्दे को रखे अन्यथा कानून को झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा | संस्था के वरीय सदस्य पत्रकार सागर सूरज ने राजन सिंह मुकुट को सोशल मेडिया पर भद्दी भद्दी गाली दे रहे मठिया निवासी व्यक्ति के कृत्य की भर्त्सना की है |
श्री सूरज ने कहा कि भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रिन्ट और डिजिटल मीडिया का देश का सबसे बड़ा पत्रकारों की संगठन है जहां डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे लोगों को भी कानूनी अधिकार दिलाने और उनको प्रशिक्षण के साथ स्वक्ष पत्रकारिता करवाने की दिशा मे कार्य कर रहा है | संगठन मे देश के तकरीबन सभी बड़े प्रिन्ट अखबारों के पत्रकार जुड़े है | 8 जुलाई को मोतिहारी मे हो रहे पत्रकारों के सम्मेलन मे अच्छे डिजिटल पत्रकारों को वरीय प्रिन्ट पत्रकारों के द्वारा प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया जाएगा |
उल्लेखनीय है कि राजन सिंह का राजन सिंह मुकुट और ए 1 बिहार नाम से फेसबुक और यूट्यूब चैनल है जहां 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स है | राजा बाजार के सुरेन्द्र सिंह के पुत्र राजन ने अपने आवेदन मे कहा है कि मठिया जीरात निवासी सौरभ ऐश्वर्या नामक व्यक्ति फेसबुक लाइव पर आकर जान से मारने की धमकी देते हुए माँ बहन की गालियां बक रहा है |
पुलिस ने कहा है कि घटना मे आईटी एक्ट की धार 66 के अंतर्गत कारवाई हो रही है, जिसमे 3 साल तक की कैद का प्रावधान है |
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments