झारखंड की 'ज्योति मौर्या' बनी कल्पना, पति ने मजदूरी कर नर्स बनाया: अब पत्नी का साथ रहने से इनकार
पति ने सात सालों तक पढ़ाकर बनाया नर्स, अब साथ रहने से किया इनकार
यूपी की ज्योति मौर्य की कहानी आजकल हर ओर छाई हुई है| उसके पति ने उसे पढ़ा लिखा कर एसडीएम बनाया, जब वह एसडीएम बन गई तो अपने पति को धोखा देकर दूसरे शख्स से शादी कर ली| ठीक इसी प्रकार से एक मिलता-जुलता घटना झारखंड के साहिबगंज जिले से सामने आ रहा है| जहां पर एक पति अपने पत्नी के लिए कड़ी मेहनत कर उसे कॉलेज में दाखिला कराया उसे पढ़ाया और जब पत्नी की जॉब लग गई तो उसने पति से मिलना ही बंद कर दिया| अब परेशान पति ने न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है|
पति ने बताया की वह अपनी पत्नी की पढाई के लिए दिन रात मजदूरी कर पैसा इक्कठा करता था| उसकी पढाई के अब तक तक़रीबन 4.5 लाख रूपये अब तक खर्च कर चूका है| नौकरी मिलने के बाद वो मुझसे अच्छे से बात भी नहीं करती थी| शख्स का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी 14 अप्रैल 2023 से ही लापता है।
पीड़ित पति ने जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शख्स का कहना है कि उसने पत्नी को पढ़ाने के लिए गुजरात में मजदूरी की। ट्रैक्टर चलाया। कन्हाई का आरोप है कि पत्नी 28 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर भी लेकर भाग गई है। उसने वरीय पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। साहिबगंज जिला के बांझी बाजार का है पूरा मामला
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments