#Bihar: बेटे को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर से मां को हुआ प्यार, दरभंगा में ट्यूशन टीचर के साथ पत्नी फरार
2 बच्चों को भी साथ ले गई, पति लगा रहा न्याय की गुहार
दरभंगा मैं ट्यूशन पढ़ाने वाले एक टीचर पर एक महिला का दिल आ गया। दोनों के बीच प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी सहित अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गई।
पत्नी गोल्डी कुमारी (32) अपने प्रेमी प्रत्युष परासर और दो बच्चों के साथ फरार हो गई। पति अजित कुमार (40) अपनी पत्नी को बच्चों की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरपुर से दरभंगा शहर लेकर आया था। प्रेमी प्रत्युष परासर अजित के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था। वहीं अब पति न्याय के लिए लगातार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है।

पटना में काम करता था पति
दरअसल, अजित कुमार मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अजीत की शादी 2010 में दरभंगा जिले के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की पुत्री गोल्डी कुमारी से हुई थी। शादी के बाद अजीत और गोल्डी को दो संतान हुए। अजीत कुमार अपने परिवार का पालन-पोषण के पटना में नौकरी करने लगे, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दरभंगा में रखा। इसी दौरान गोल्डी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले प्रत्युष परासर के साथ फरार हो गई।
पति अजीत कुमार ने कहा कि 21 मई को उनकी पत्नी गोल्डी सुबह अपने बच्चों के साथ घर से निकल प्रत्यूष के साथ भाग गई। मैं पटना से दरभंगा किराये के मकान पर आया तो देखा कि 25 हजार रुपए, सोना के जेवरात भी गायब थे। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभी तक पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार थाने से लेकर वरीय अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा हूं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments