पहली सोमवारी पर सोमेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा नवविवाहित भक्तों का तांता
सोमवारी पर शिव जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे, जानें मंदिर की मान्यता
उत्तर बिहार में सुप्रसिद्ध बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में सावन की पहली सोमवारी के उपलक्ष्य में भक्तो का जनसैलाब उमड़ता है। भीड़ को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों के सुरक्षा और सुगमता के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की निगरानी रखी जा रही है। जल चढ़ाने आए कांवरियों के लिए विशेष रहने पेयजल सहित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
सात फिट गह्वर में बसे है महादेव
वहीं, मंदिर में आज नवविवाहित जोड़ा भी दिखा। उन सभी ने देवो के देव महादेव की पूजा की| उन्होंने शिव जी की पूजा करते हुए मन्नत भी मांगी। सोमेश्वर नाथ मंदिर के महंत स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि सात फिट गह्वर में बसे पंचमुखी बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर जो प्राचीनतम तीर्थ स्थल है।
यहाँ की ऐसी मान्यता है कि जब पांडव वनवास भेजे गए तब धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि राजलक्ष्मी और राज्य सत्ता पुनः कैसे प्राप्त होगी। इस पर भगवान श्री कृष्ण उन्हें परामर्श दिया कि अज्ञातवास के क्रम में जब आप विराट नगर की यात्रा पर जाएंगे तो मार्ग में अरण्य राज मिलेगा।
मनचाहा फल पा कर जाते है भक्त
सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर पवित्र स्थल के रूप में विख्यात है। ऐसी मान्यता है कि यहां आज भी सच्चे दिल जो मांगी जाती है वह भोले शंकर पूरा करते हैं। यहां केवल हिंदू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्मावलंबी भी पुत्र की कामना लेकर जलाभिषेक कर महाश्रृंगार का दर्शन करते हैं। यहाँ दर्शन करने और सच्चे मन से प्राथना करने वालो भक्तो को मनचाहा फल पा कर जाते है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments