.jpeg)
#M.P. News: सबक नहीं याद करने पर मदरसा के मौलबी ने बच्चा को बुरी तरह से पिट कर किया जख्मी
शरीर पर उभरे निशान; सबक याद नहीं करने पर टूट पड़ा टीचर
मध्य प्रदेश के रतलाम में मदरसा टीचर ने मासूम को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह मासूम बुरी तरीके से जख्मी हो गया और उसके शरीर पर कई जगह गहरे निशान भी उभर आए है। बच्चे के द्वरा सबक याद नहीं करने पर टीचर ने यह क्रूरता की। मामला औद्योगिक थाना इलाके के विरियाखेड़ी स्थित गौसिया गरीब नवाज मदरसे का है।
ओही मासूम की उम्र 10 साल बताई जा रही है| पीड़ित बच्चे के जब परिजनों ने शरीर पर क्रूरता के निशान देखकर सभी गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत मदरसा पहुंचकर हंगामा किया। परिवार के ही किसी सदस्य ने इसका वीडियो भी बनाया। हालांकि, उन्होंने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद 8 जुलाई का यह VIDEO सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई है।
एडिशनल एसपी राजेश खाखा का कहना है कि मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है। वहीं, मदरसा प्रबंधन का कहना है कि टीचर को कुछ दिन पहले ही रखा गया था। उसे बाहर कर दिया गया है।
VIDEO में मासूम के परिजन मदरसे के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं। बच्चे के शरीर पर बेरहमी से हुई पिटाई के गहरे निशान नजर आ रहे हैं। पेरेंट्स मदरसे के प्रबंधन को लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पास में आरोपी टीचर तौफीक खान भी खड़ा नजर आ रहा है। मदरसे के जिम्मेदार ने आरोपी को बचाने की कोशिश की। इस पर परिवार के लोग और नाराज हो गए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments