पताही मनरेगा घोटाला मे कोई कार्रवाई नहीं, क्योंकि इस हमाम मे भी सभी नंगे रहे...

पताही मनरेगा घोटाला मे कोई कार्रवाई नहीं, क्योंकि इस हमाम मे भी सभी नंगे रहे...

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
एक ही फ़ोटो बार बार अपलोड करके राशि के वारा- न्यारा के इस कथित खेल मे शामिल लोग इतने पकड़ वाले है कि पीओ सहित जिले के संबंधित अधिकारी को भी खामोश करने का कार्य किया है, तभी तो आरोपों के प्रामाणिकता के बाद भी मामले मे ना तो कोई जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाई |

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

राजेश कुमार सिंह

मोतिहारी: जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के लगातार प्रयास के बाद भी जिले मे मजदूरों की हकमारी लगातार जारी है | जिले मे फर्जी उपस्थिति दर्ज करके मृत्य व्यक्ति तक के नाम पर मनरेगा मे राशि का उठाओ और घोटाले लगातार खबरों के सुर्खियों मे रही है, वही पताही प्रखण्ड के मनरेगा मे 5 लाख 84 हजार की एक योजना मे बंदरबाँट के तरीके भी खासे चर्चे मे है | अगर आरोपों पर भरोसा करे तो इस गंदे खेल मे स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सरकार के सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी इस बहती गंगा मे हाँथ धोने का कार्य किया है |

बताया जा रहा है कि एक ही फ़ोटो बार बार अपलोड करके राशि के वारा- न्यारा के इस कथित खेल मे शामिल लोग इतने पकड़ वाले है कि पीओ सहित जिले के संबंधित अधिकारी को भी खामोश करने का कार्य किया है, तभी तो आरोपों के प्रामाणिकता के बाद भी मामले मे ना तो कोई जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाई |

योजनान्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध किया जाता है | मनरेगा का एक अन्य उद्देश्य है, टिकाऊ संपतिया बनाना जैसे सड़कों, नहरोंतालाबों आदि  बनाना। वही आवेदक के निवास के किमी के भीतर रोजगार प्रदान किया जाना है और न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाना है। यदि आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर काम प्रदान नहीं किया जाता है तो आवेदक बेरोजगारी भत्ता के हकदार हो जाते है।

लेकिन आरोप है कि पताही प्रखंड क्षेत्र के परसौनी कपूर पंचायत स्थित क्षेत्र संख्या के पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव एवं पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक बसंत झा के द्वारा सरकार के नियमावली और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक शर्मननक कारनामा कर दिखाया गया है। क्षेत्र संख्या-के पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव एवं पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक बसंत झा के कथित मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत लाख 84 हजार की लागत से परसौनी कपूर पंचायत स्थिति पुल ढाला से लेकर राजेंद्र महतो के खेत तक पथ निर्माण कार्य कराया गया। उक्त योजना का वर्क कोड 0513016/RC/20565236 है।

आरोप है कि उक्त योजना में पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत समिति सदस्य पति की  मिलीभगत से तकरीबन लाख रुपये की निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया है, जिसकी पोल एनएमएमएस पर की गई अपलोड तस्वीर से खुलासा हुआ है। एनएमएमएस पर अपलोड की गई तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि किसी दूसरे मोबाइल से पूर्व के खींची हुई फोटो की एनएमएमएस पर अपलोड कर अटेंडेंस बनाकर पैसे का उठाव कर लिया गया है। इतना ही नहीं दूसरी योजना परसौनी कपूर वार्ड नंबर स्थित राम जानकी मंदिर के बगल में मिट्टी भराई कार्य का है। जिसका वर्क कोड 0513016/LD/20394824 है। जिसकी एनएमएमएस ऑनलाइन तस्वीर खींचकर अटेंडेंस बनाया गया था। आश्चर्य तो तब हुआ जब धरातल पर पहुंचकर देखा गया तो वहां नहीं कोई मजदूर काम कर रहे थे और ना ही मिट्टी का कोई ताजा काम हुआ दिख रहा था।

लेकिन एनएमएमएस पर फर्जी तरीके से तस्वीर अपलोड कर ऑनलाइन 31 मजदूर का अटेंडेंस बनाया गया था। लेकिन उक्त योजना में एनएमएमएस पर जो तस्वीर अपलोड की गई थी, उस तस्वीर में महज से मजदूर दिखाई दे रहे है। जब वहां के ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो राम जानकी मंदिर के आस- पास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां साल के अंदर में इस मंदिर के प्रांगण में एक कुदाल भी मिट्टी नहीं रखा गया है। लेकिन एनएमएमएस पर कहीं और की तस्वीर फर्जी तरीके से अपलोड कर अटेंडेंस बनाकर पैसे का उठाव कर बंदरबांट कर लिया जाना जैसे इस प्रखण्ड के लिए आम बात है।

पूर्व मे ही मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा था कि कंसल्ट पार्टी से इस मामले मे लिखित में ‘शो कॉज’ मांगा जाएगा। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन खबर के अनुसार ना तो शो कॉज़ जारी किया गया और ना ही कार्रवाई को ही आगे बढ़ाया गया, क्योंकि इस हमाम मे भी सभी नंगे रहे |

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket