#Prehuman: महिला का चेहरा खाने वाला आदमखोर, पानी देख कांपा : टॉर्च देखते ही हमला किया, अंधेरे में इलाज
पुलिस पर भी किया हमला, करीब 10 लोगों को काटा
Rajasthan के पाली जिले में वृद्ध महिला की हत्या के मामले में आदमखोर युवक के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह युवक मानसिक रोग से पीड़ित है और बड़ा ही हिंसक प्रवृत्ति का है। इस युवक को काबू में करना आसान नहीं है। आरोपी युवक पुलिस पर भी हमला कर चुका है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम को जांच करने के लिए आरोपी को बेड से बांध कर रखना पड़ा, तब जाकर डॉक्टर आरोपी युवक की जांच कर पाए। वहीं डॉक्टर भी युवक की हिंसक प्रवृत्तियों को देखकर हैरान हो गए। डॉक्टरों का कहना है कि कोई व्यक्ति इतना हिंसक हो सकता है, यह पहली बार देखा है।
महिला की हत्या कर उसका चेहरा नोंचकर खाने वाला आदमखोर पानी और रोशनी से डर रहा है। वह आचनक से कभी कभी हिंसक हो जाता है। पिछले 24 घंटे से उसे हॉस्पिटल के जेल वार्ड में बंधक बनाकर रखा गया है।
डॉक्टर्स का कहना है कि युवक मानसिक रोग से पीड़ित है और उसे हाइड्रोफोबिया का बीमारी है। संभवतया ये पुरे दुनिया का पहला केस है, जिसमें हाइड्रोफोबिया से पीड़ित मरीज आदमखोर हो गया हो | ये बीमारी इतनी खतरनाक है कि युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को इंजेक्शन लगाए गए हैं।
बीते दिन कड़ी सुरक्षा के बीच युवक को जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इस दौरान कॉन्टैक्ट में आने वाले डॉक्टर्स, पुलिस और नर्सिंग कर्मी पीपीई किट में एंबुलेंस में लेकर रवाना हुए।
पुलिस पर भी किया हमला
पानी की बोतल और टॉर्च की रोशनी से डरने लगा आरोपी आरोपी का पिछले 24 घंटे से बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को जब उसे लाया गया तो वह किसी के कंट्रोल में नहीं था। उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया और करीब 10 लोगों को काट लिया था।
Comments