#Motihari News: रोटरी लेक टाउन का बना प्रेसिडेंट... 4 दिन बाद मिला शव,
शादी के एक साल बाद हो गया था तलाक, मां की साड़ी से बने फंदे से लटकी मिली लाश
मोतिहारी में रोटरी लेक टाउन का प्रेसिडेंट फंदे से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने कमरे के पंखे में अपनी मां की साड़ी से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। बूढ़ी मां ने जब बेटे को लटका देखा तो बूढ़ी मां जोर जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो गई थी।
जबकि मृतक की पहचान मोतिहारी के आदर्श होटल के मालिक नवनीत रंजन (35) के रूप में हुई है। ये रोटरी लेक टाउन का प्रेसिडेंट था। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात की है। रंजन का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मां ने सुबह सोते हुए उसे देखा था
घटना के बारे में मृतक की मां इंदु ने बताया कि शनिवार की रात नवनीत रंजन अपने होटल से करीब साढ़े ग्यारह बजे घर आया। इस दौरान मैंने जब उससे खाने के लिए पूछा तो उसने बताया कि वो होटल से खाकर आया है इसलिए मैं आज घर पर नहीं खा पाऊंगा। इतना बोलने के बाद सोने का कहकर वो अपने रूम चला गया। सुबह जब मैं उठी और उसके कमरे में गई तब वो सो रहा था।
रविवार सुबह 10 बजे के करीब खाना बनाने के बाद जब मैं उसे जगाने गई तो देखा की वह पंखा से गले में फंदा डाले लटका हुआ था। उसकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। नवनीत को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
4 दिन पहले बना था प्रेसिडेंट
नवनीत की मां ने बताया कि 4 दिन पहले ही उसे सामाजिक संगठन रोटरी लेक टाउन का प्रेसिडेंट चुना गया था। इससे वह काफी खुश था। प्रेसिडेंट बनने के बाद उसने अपनी मां से कहा था कि उसे सभी लोग बहुत मानते हैं।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि एक व्यक्ति फंदा पर लटका मिला है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नवनीत का शव घरवालों ने उतार कर बेड पर लेटा दिया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments