मोतिहारी में कोचिंग जा रहे बच्चे को बस ने रौंदा, चालक मौके से फरार

मोतिहारी में कोचिंग जा रहे बच्चे को बस ने रौंदा, चालक मौके से फरार

वाहन को जब्त कर पुलिस ने खलासी को किया गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र एक छात्र को तेज़ रफ़्तार के अनियंत्रत बस ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहायता से पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया है।

मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र एक छात्र को तेज़ रफ़्तार के अनियंत्रत बस ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहायता से पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया है। घायल छात्र की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र पेट्रोल पंप के पास की है। रामबन निवासी नंद किशोर पंडित के 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार चैता हाई स्कूल में 9वीं का छात्र है। कोचिंग के लिए पकड़ीदयाल आया था। इसी बीच बाबा बर्फानी कंपनी की बस की चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया

लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और बस को घेर लिया। इस दौरान बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बस और उसके खलासी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल सोनू को इलाज के लिए पकड़ीदयाल में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से मोतिहारी रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सोनू के पिता नंद किशोर ने कहा कि सोनू दो भाई और एक बहन है, सोनू सबसे बड़ा है।

पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि एक बस की ठोकर से छात्र घायल हो गया है। छात्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बस को जब्त कर लिया गया है। वहीं, इसका खलासी गिरफ्तार है। परिजन की तरफ से आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket