
#Motihari News: मोतिहारी में मिट्टी से निकाला युवक का शव: पत्नी को लाने गया था ससुराल
भाई का आरोप- मारपीट की वजह से हुई मौत

मोतिहारी में ससुराल गए 35 साल के शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने आनन-फानन में दामाद के शव को नहर किनारे मिट्टी में गाड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घरवाले जब तक पहुंचते, तब तक ससुरालवाले घर छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस की मदद से शुक्रवार को शव को नहर किनारे से मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है।
8 साल पहले की थी लव मैरिज
मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के अमवा हरिराम कोठिया निवासी 35 साल के रंजन राय के तौर पर हुई है। मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि मेरे भाई ने साल 2015 में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी ललन पासवान की बहन रेणु देवी से प्रेम विवाह किया था। 2014 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।
उसने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों के तीन बच्चे थे, एक लड़की और 2 लड़का । रंजन पंजाब में रहकर काम कर घर-परिवार को अच्छे से चला रहा था।
21 जुलाई को गांव से किसी ने फोन कर रंजन को बताया कि तुम्हारी पत्नी घर में रखा पैसा - जेवर और तीनों बच्चे लेकर अपने मायके चली गई है। बात की जानकारी रंजन को मिली तो वह तुरंत घर वापस आया। 23 जुलाई को वह कल्याणपुर थाना के बहुआरा पहुंचा। अपनी पत्नी को विदा करने के लिए ससुरालवालों को कहा। इस पर उनके ससुरालवालों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी भी वहीं मौजूद थी।
शव को मिट्टी से निकाला बाहर
रमेश के अनुसार उसके भाई को इलाज के लिए पहले साहेबगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चार दिन तक उसका इलाज चला। इसके बाद मौत हो गई। ससुरालवालों की तरफ से घटना की जानकारी हमलोगों को नहीं दी गई। 28 जुलाई को 10 बजे मुझे फोन आया कि तुम्हारे भाई की मौत हो गई है। ससुरालवाले उसका दाह संस्कार कर दिए हैं।
घटना की जानकारी हम अपने घरवालों को दिए। गांव से पिताजी और गांव के लोग बहुआरा गए तो भैया के ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार थे। पुलिस की मदद से भाई के शव को नहर किनारे से मिट्टी खोद कर निकाला। लड़के के पिता ने बताया कि महिला सारा जेवर और पैसे लेकर घर से फरार है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मृतक के परिजन का बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments