PFI से लिंक के आरोप में धराए एहतेशाम के बेनीपट्टी घर पर NIA की छापेमारी
पीआर बॉन्ड बनाकर छोड़ा, बहन का मोबाइल जब्त कर ले गई
दिल्ली एयरपोर्ट से रविवार की सुबह ओमान जाने के क्रम में एनआईए द्वारा गिरफ्तार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया गांव के मो. एहतेशाम के घर पर रविवार को एनआईए की 10 सदस्यीय टीम ने आधे घंटे तक छापेमारी की। इसके बाद एनआईए की टीम एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद और उसकी दो बहन को अपने साथ बेनीपट्टी थाने पर ले गई और करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। पीआर बॉन्ड बनाकर उसके पिता व दोनों बहनों को एनआईए ने थाने से छोड़ दिया। एनआईए की टीम उसकी बहन का एक मोबाइल जब्त कर अपने साथ लेती गई।
एहतेशाम गुजरात की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था
सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने एहतेशाम को दिल्ली एयरपोर्ट से पीएफआई से जुड़ाव रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एहतेशाम भोपाल से बीटेक की पढ़ाई के बाद गुजरात की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। इससे करीब एक साल पूर्व मकिया गांव के ही पीएफआई से जुड़े मो. तौसिफ की खोज में एनआईए ने उसके घर पर 8 घंटों तक छापेमारी कर उसके परिवार वालों से गहन पूछताछ की थी।
हालांकि, तौसिफ अब तक एनआईए की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, इससे पूर्व तौसिफ को पटना पुलिस ने देशविरोधी नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments