'शहाबुद्दीन के गुंडों ने की मारपीट, सिवान के पूर्व सांसद की बेटी के घर 20 राउंड फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा इलाका
मोतिहारी के नगर थाना इलाके में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुआ। ईंट पत्थर चले और फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है की इस घटना में एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक स्थित रानी कोठी में घटी है। जानकारी के अनुसार इस परिवार के एक पट्टीदार के घर के लड़के की शादी सिवान के मरहुम पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी के साथ हुई है।
शहाबुद्दीन के गुंडों ने की मारपीट
दूसरे पट्टीदारी के लोग अपने पहले पट्टीदारी के लोग पर आरोप लगा रहे हैं कि सिवान से शहाबुद्दीन के गुंडों ने आकर मारपीट, तोड़ फोड़ और फायरिंग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल से गोली के एक खोखा को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20-25 राउंड फायरिंग
शहाबुद्दीन साहब के लोग आए और बोले कि चलिए पहले पेपर समझ लिया जाए। फिर आप काम कराइएगा। पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए। जब रोका तो उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही मारपीट और ईंट पत्थर चलाना शुरू किया। लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग उन लोगों ने किया है। इस घटना में मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। डीएसपी सदर राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी। दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में घटना हुई है। गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके से गोली का खोखा बरामद हुआ है। घटना की जांच कराई जा रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments