मुंगेर में दो नाबालिग की दबंगों ने मां के सामने बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित बच्चे ने बताया कि गांव के शख्स ने उससे हथियार डिलीवरी के लिए कहा। मना करने पर पहले उन्हें थप्पड़ मारे। फिर घर से उठाकर ले गए और दो घंटे तक डंडे से पिटाई की। इस दौरान कई लाठियां शरीर पर टूट गई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।
मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र का है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने आज अरेस्ट किया है। घटना 27 जुलाई का है। मामले में सोमवार को पीड़ित के परिजन ने एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है।
पहले जानिए क्या है वीडियो में
बच्चों से मारपीट के 3 वीडियो सामने आए हैं। इसमें दो बच्चों को कुछ लोग लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। बच्चे और उनकी मां छोड़ देने का गुहार लगा रही। बावजूद उसकी बेरहमी से दबंग पिटाई करते रहे। ग्रामीण विष्णुदेव कुमार के अनुसार वीडियो पीटने वाले शख्स गांव के ही निलेश यादव, राजीव यादव और चंदन साव हैं।
हथियार की डिलीवरी के लिए आरोपियों ने बुलाया था
पीड़ित बच्चे ने बताया कि निलेश यादव ने बोला एक सामान है, उसे लेकर तुम स्कूल के पास खड़े रहना और एक आदमी आएगा तुम उसको दे देना। यह करने से जब हमने मना कर दिए तो पहले वहां दो चार थप्पड़ मारा, जिसके बाद हम घर आ गए। घर आने के बाद फिर से वो लोग आए और हमको घर से लेकर स्कूल पर चले आए। और स्कूल में बंद करके लाठी से बहुत मारा।
दूसरा बच्चा कौन है उसको हम नहीं जानते हैं। बच्चे ने कराहते हुए बताया कि अत्याधिक मार लगने के कारण मेरे पूरे शरीर का हड्डी में बहुत दर्द हो रहा है। मामले में दूसरे पीड़ित बच्चे से बातचीत नहीं हो पाई। उसके घर ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट की घटना के बाद दहशत में आकर सभी परिवार गांव छोड़ कहीं चले गए हैं।
घर से उठाकर ले गए, 2 घंटे तक डंडे से पीटा
विष्णुदेव कुमार ने बताया कि 27 जुलाई की दोपहर बच्चे की पिटाई की गई। उनपर हथियार लेकर घूमने का आरोप लगाया गया था। पीटने के लिए आरोपियों ने बच्चों को घर से उठाया । मध्य विद्यालय नया छावनी परिसर में बंद कर तीनों आरोपियों ने बच्चों से मारपीट की। लगभग 2 घंटे तक दोनों बच्चों को पीटा गया। दोनों बच्चे आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 13 से 15 के बीच बताई गई।
परिजन छुड़ाने गए तो उन्हें भी पीटा
पीड़ित की मां ने बताया कि जब बेटे से मारपीट के दौरान वो सामने ही थी। बचाने की कोशिश तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मजबूरन अपने आंखों के सामने बच्चों को पिटता देखते रहें। घटना के बाद बरियारपुर थाना की पुलिस स्कूल पर आई और बच्चों लेकर थाने चली गई।
ग्रामीण विष्णुदेव कुमार ने बताया कि रात 11 बजे दोनों बच्चे को पुलिस ने छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि दरोगा ने कहा था कि केस कर देंगे तो बच्चे का जिंदगी बर्बाद हो जायेगी। बच्चे के पास कोई हथियार नहीं था ये उन लोगों ने खुद को बचाने के लिए स्कूल के छज्जे से निकालकर पुलिस को दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी निलेश यादव ने थाने में लिख कर दिया था कि ये हथियार झाड़ी में पड़ा मिला जिसे बच्चे फेंकने जा रहे थे। हमलोगों ने जब देखा तो बच्चे से लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिए। मामले में पीड़ित मां ने एससी-एसटी थाने में आरोपी राजीव यादव, निलेश और चंदन साह के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मंगलवार को दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जबकि चंदन साह फरार चल रहा है।
कहते हैं एसपी
मामले में मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बच्चे के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। एससी- एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा आवेदन मिलने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पीड़ित की मां के आवेदन पर एससीएसटी थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं हथियार मिलने के बाद में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
Comments