बारूदी धमाकों से सिहर उठा मोतिहारी, पत्रकार के घर पर शहाबुद्दीन के शूटरों ने बोला हमला

बारूदी धमाकों से सिहर उठा मोतिहारी, पत्रकार के घर पर शहाबुद्दीन के शूटरों ने बोला हमला

फिररिंग और रोड़ेवाजी, पुलिस ने तीन गाड़ियों को किया जप्त, सभी हमलावर सिवान से

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
पत्रकार इम्तयाज़ अहमद के घर पर 25 से 30 फायरिंग, बेटे फरहान को गोली मारने का प्रयास और उनके तकरीबन आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से घायल करना यह प्रमाणित करता है कि शहर के पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है | घटना एक जमीनी विवाद से जुड़ा है, जिसमे तकरीबन 30 से 40 एसयूवी पर सवार हथियारबंद गुर्गे सिवान से मोतिहारी आ धमके और बारूदी धमाकों से शहर मे सिहरन पैदा कर दी |

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

 

सागर सूरज

सिवान मे 90 के दशक मे अपराध की एक पौध ने राजनीति और अपराध की दुनिया मे कुछ इस तरह से बदूक और बारूद की पैठ जमाई की राज्य के बड़े सियासतदान भी मोहम्मद शहाबुद्दीन से भय खाने लगे | हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव की हत्या के साथ- साथ  दर्जनों  हत्याओं के अभियुक्त मोहम्मद शहाबुद्दीन की जेल मे मौत के बाद सिवान की जमीन बंजर पड़ने लगी और लोगों पर शहबुद्दीन परिवार का भय भी खत्म होने लगा, ऐसे मे बेटे ओसामा को अपने पिता के दहशत वाली इमेज को पुनः वापस पाने के लिए जमीन चाहिय और वह जमीन उसे मोतिहारी के रूप मे मिल जाने की बात कही जा रही है |  

 

बिहार के मोतिहारी मे बुधवार की शाम दहशत वाली शाम थी | कभी बिहार मे दहशत का पर्याय रहे सिवान के शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के करीब 150 गुंडों ने कुछ ऐसा किया मानों शहर रुक सा गया | पत्रकार इम्तयाज़ अहमद के घर पर 25 से 30 फायरिंग, बेटे फरहान को गोली मारने का प्रयास और उनके तकरीबन आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से घायल करना यह प्रमाणित करता है कि शहर के पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है | घटना एक जमीनी विवाद से जुड़ा है, जिसमे तकरीबन 30 से 40 एसयूवी पर सवार हथियारबंद गुर्गे सिवान से मोतिहारी आ धमके और बारूदी धमाकों से शहर मे सिहरन पैदा कर दी |

वरीय पत्रकार -छायाकार इम्तयाज़ अहमद के बड़े भाई ओसामा के रिस्तेदार है | नगर थाने मे दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अपराधी, पत्रकार के हिस्से वाली जमीन को कब्जा करना चाह रहे थे और पुत्र फरहान को जान से मारने के प्रयास मे थे, लेकिन उनके लोगों ने किसी तरह फरहान  को घर मे बंद कर जान बचाई | पत्रकार के कॅम्पस मे रखे छह बड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया | पत्रकार के घरों पर बुलेट के निशान बता रहे है की “जंगल राज वापस या गया “.

पुलिस पर भरोसा करे तो झारखंड और सिवान नंबर सहित कुल तीन गाड़ियों को घटना स्थाल से जप्त किया गया, जिसमे एक जेसीवी भी शामिल है, वही एक अन्य गाड़ी को पिपरा कोठी मे घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए जप्त किया गया और एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी की गई | पुलिस ने कहा सीसीटीवी फुटेज मे अपराधियों के हाँथ मे पिस्टल देखे गए है | घटना की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राजू ने कहा कि मामले मे घटना मे शामिल लोगों के विरुद् सख्त कारवाई की जाएगी | सीसीटीवी फुटेज से भी घटना मे शामिल लोगों की पहचान कारवाई जाएगी |

इधर घटना को लेकर पूरे शहर मे दहशत और भय का आलम है | बिहार मे बढ़े अपराध की घटनाओं की कड़ी मे मोतिहारी की यह घटना भी काभी चर्चे मे है | भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, मोतिहारी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडे ने कहा मोतिहारी पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है | वरीय पत्रकार सागर सूरज पर जानलेवा हमला के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया के छायाकार के परिजनों पर बाहरी अपराधियों द्वारा इस तरह हमला हमे जंगल राज की याद दिलाता है |

पुलिस सागर सूरज और पत्रकार इम्तयाज़ अहमद के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करें नहीं तो जल्द ही इन मामलों को लेकर पटना मे पत्रकारों का धारणा कार्यक्रम का आयोजन कर नीतीश सरकार को घेरने का कार्य किया जाएगा एवं मोतिहारी मे पत्रकारों पर हुए हमले मे पुलिस निष्क्रियता को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रेस काउन्सल ऑफ इंडिया सहित सभी लोगों को पत्र भी लिखा जाएगा | पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले पर जिले के भाजपा नेताओं की रहस्यमई चुप्पी भी सवालों मे है |

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम