मोतिहारी में ओसामा ने कहा मुझे पहचानते हो..., फिर करबाइन से  की फायरिंग

मोतिहारी में ओसामा ने कहा मुझे पहचानते हो..., फिर करबाइन से की फायरिंग

एक करोड़ दे रंगदारी मांगने पर मोतिहारी में ओसामा पर एफआईआर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बिहार के मोतिहारी में सीवान के पूर्व दबंग सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर FIR दर्ज हुई है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा यह आरोप लगा है कि वह बहन के ससुराल में रंगदारी मांगी और मारपीट के साथ फायरिंग भी किया है।

Motihari news: बिहार के मोतिहारी में सीवान के पूर्व दबंग सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर FIR दर्ज हुई है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा यह आरोप लगा है कि वह बहन के ससुराल में रंगदारी मांगी और मारपीट के साथ फायरिंग भी किया है।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

ओसामा समेत छह के खिलाफ किया नामजद
यह घटना मोतिहारी के रानी कोठी का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम जमीन विवाद में हुए मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में FIR  किया था। इसमें एक पक्ष से सैयद फरहान ने सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत 6 लोगों को नामजद किया है।

करबाइन से किया हमला
आवेदन में शिकायत कर्ता ने बयान देते हुए बताया कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। कहा कि हमें पहचानते हो। सीवान से आए हैं। शहाबुद्दीन साहब का मैं बेटा हूं। इसके बाद मेरे ऊपर कारबाइन से हमला कर दिया। फरहान ने ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है।

मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मारपीट और बाउंड्रीवॉल को गिराते दिख रहे हैं। मामले में पुलिस ने सीवान के एक युवक को अरेस्ट किया है।

एसएसपी का बयान 
रानी कोठी हमला मामले में एएसपी राज ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान हमला करने वाले सीवान के एक युवक औरंगजेब को गिरफ्तार किया गया है। एक जेसीबी को जब्त किया गया है। ओसामा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket