
Katihar news: कटिहार में पुलिस ने महज 14 घंटे के भीतर ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री कांड की गुत्थी सुलझा ली है।इस घटना में बीते मंगलवार रात को एक महिला समेत 2 बच्चों की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया था। SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राइम सस्पेक्ट मृतिका के पति फिरोज आलम ने ही अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया है।

सोने के दौरान की हत्या
पुलिस ने बताया कि इस घटना के प्राइम सस्पेक्ट फिरोज आलम ने पूछताछ के दौरान अपनी सारी गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी से छुटकारा चाहता था और इसके सिवा अपने 10 वर्षीय बेटी को भी नाजायज मानता था। बताया जा रहा है कि पत्नी और दो बच्चे एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान पति ने तीनों की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त आरोपी फिरोज आलम की दूसरी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। उसे हत्या की भनक तक नहीं लगी। वारदात बारसोई अनुमंडल के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के शिहपुर गांव की है।
शोरगुल की डर से बेटे को मारा
पुलिस के मुताबिक, वारदात में मारा गया लड़का, दूसरी पत्नी का बेटा है। आरोपी को डर था कि पत्नी और बेटी की हत्या के बाद उसका बेटा कहीं शोरगुल न कर दे। इसलिए उसकी भी हत्या कर दी गई।
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में शिवपुर निवासी मो. फिरोज आलम की पहली पत्नी सब जरीन (35), बेटी फाया फिरोज (10) और बेटा फैजान फिरोज (6) शामिल हैं। फैजान दूसरी पत्नी का बेटा है।
सुबह घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम और बलिया थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। वहीं, बैलौन पंचायत मुखिया मेराज आलम ने दुख जताते हुए कहा फॉरेंसिक जांच की जाए।
अपराधी ने धारदार हथियार से गला रेता है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारण का पड़ताल किया जा रहा। महिला के पति फिरोज आलम सहित घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments