बॉयफ्रेंड प्रेमी ने अपने किन्नर गर्लफ्रेंड की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बॉयफ्रेंड प्रेमी ने अपने किन्नर गर्लफ्रेंड की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

3 साल से था संबंध, प्रेमी बोला- पैसे मांगकर कर रही थी परेशान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गोपालगंज में किन्नर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किन्नर के प्रेमी ने उसकी हत्या की थी

गोपालगंज में किन्नर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किन्नर के प्रेमी ने उसकी हत्या की थी। आरोपी प्रेम मनु साह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने इसका खुलासा 7 दिन बाद किया है। मामला फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी थाना परिसर का है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

पुलिस के मुताबिक, प्रिया श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बता गांव की रहने वाली थी। वह गोपालगंज में संजय सिंह के मकान में किराए पर रहती थी। 26 जुलाई को मृतक प्रिया ने अपने प्रेमी मनु को अपने कमरे में बुलाया। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई। फिर प्रेमी ने धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

IMG_20230803_194535
तीन साल से था प्रेम-प्रसंग

आरोपी मनु ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किन्नर प्रेमिका से पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीच एक साल के लिए वह बाहर चली गई थी। फिर कुछ समय पहले गांव वापस आई। उसने मुझसे संपर्क किया। मुझे मिलने के लिए बुलाया ।

वो मुझसे पैसे मांगती थी । मैं नहीं दे पाता था, इसलिए वह मुझसे दूर हो रही थी। दूसरे उसे 5 हजार देते थे तो वो कहती कि तुम भी दो । 26 जुलाई को उसने मुझे अपने किराए के मकान में मिलने बुलाया था। कुछ देर बात हुई। फिर बहस होने लगी।

किन्नर से परेशान होकर की हत्या

मनु ने बताया कि वह प्रिया से परेशान हो गया था। इसी चक्कर में उसने किन्नर को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ के क्रम में मनु ने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही हत्या में यूज चाकू और बाइक भी बरामद की गई है।

एसपी स्वर्ण ने बताया कि श्रीपुर ओपी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है।

IMG_20230803_194512

 किन्नरों ने थाना में किया था हंगामा 

आरोपी मनु की गिरफ्तारी से पहले किन्नरों ने थाना परिसर 'घुसकर जहां जमकर हंगामा किया। वहीं किन्नर समाज के दर्जनों लोगों ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां, बेंच और कंप्यूटर सब कुछ तोड़ डालें। किन्नरों का आरोप था कि पुलिस ने इस पर अब तक कार्रवाई नहीं की।

करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने और पुलिस प्रशासन के भरोसे के बाद आक्रोशित किन्नर शांत हुए।

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम