मोतिहारी सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में गर्भवती का हुआ  ऑपरेशन

मोतिहारी सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में गर्भवती का हुआ ऑपरेशन

इनवर्टर 6 माह से खराब, सदर अस्पताल की बत्ती हो गई थी गुल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सदर अस्पताल में शनिवार को बिजली गुल होने के बाद टॉर्च की रोशनी में प्रसूता का ऑपरेशन हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इनवर्टर भी 6 माह से खराब है। जिस वजह से उसका भी इस्तेमाल न हो सका। इस बीच गर्भवती की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। ऐसी स्थिति में चिकित्सक डॉ. सुरूची स्मृति ने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन का करने का निर्णय लिया। गनीमत रही कि ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया। महिला और नवजात की स्थिति सामान्य है। वहीं, दूसरी तरफ सीएस अंजनी कुमार ने जांच का निर्देश दिया।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

5 मिनट के लिए बिजली प्रभावित

IMG_20230806_122940

अस्पताल में करीब 5 मिनट के लिए बिजली गुल हुई थी। सदर अस्पताल की यह यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है और अस्पताल प्रशासन हर बार व्यवस्था ठीक करने की दावा कर फिर भूल जाता है। व्यवस्था जस की तस बनी रहती है। सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिसकी भी लापरवाही है। उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लाइन कटने के बाद जेनरेटर चलाने में टाइम गैप होगा ।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम