
मोतिहारी सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में गर्भवती का हुआ ऑपरेशन
इनवर्टर 6 माह से खराब, सदर अस्पताल की बत्ती हो गई थी गुल
सदर अस्पताल में शनिवार को बिजली गुल होने के बाद टॉर्च की रोशनी में प्रसूता का ऑपरेशन हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इनवर्टर भी 6 माह से खराब है। जिस वजह से उसका भी इस्तेमाल न हो सका। इस बीच गर्भवती की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। ऐसी स्थिति में चिकित्सक डॉ. सुरूची स्मृति ने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन का करने का निर्णय लिया। गनीमत रही कि ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया। महिला और नवजात की स्थिति सामान्य है। वहीं, दूसरी तरफ सीएस अंजनी कुमार ने जांच का निर्देश दिया।

5 मिनट के लिए बिजली प्रभावित
अस्पताल में करीब 5 मिनट के लिए बिजली गुल हुई थी। सदर अस्पताल की यह यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है और अस्पताल प्रशासन हर बार व्यवस्था ठीक करने की दावा कर फिर भूल जाता है। व्यवस्था जस की तस बनी रहती है। सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिसकी भी लापरवाही है। उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लाइन कटने के बाद जेनरेटर चलाने में टाइम गैप होगा ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments