रक्सौल सूर्य मंदिर व परिसर का होगा कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण

रक्सौल सूर्य मंदिर व परिसर का होगा कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण

सौंदर्यीकरण करने में क्लब को हरसंभव मदद एवं आवश्यकतानुसार सहायता किया जाएगा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर व परिसर का रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण के लिए रक्सौल थाना परिसर में माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार के संरक्षण तथा सूर्य मंदिर कोर कमेटी तथा लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया

रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर व परिसर का रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण के लिए रक्सौल थाना परिसर में माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार के संरक्षण तथा सूर्य मंदिर कोर कमेटी तथा लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज से सूर्य मंदिर व परिसर का देखरेख, रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को पूर्ण रूप से करने के लिए अधिकृत किया जाता है।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

 वहीं माननीय विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि लायंस क्लब रक्सौल एक अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था है, जिसके सभी सदस्य रक्सौल के संभ्रांत वर्ग से आते हैं। इन्हें इस जिम्मेवारी को देने से स्थानीय जनमानस में एक उम्मीद जगेगी कि अतिशीघ्र सूर्य मंदिर व परिसर का सौंदर्यीकरण होगा। 

Read More Motihari Hosts “Shaurya Bednam Utsav’, Citizen Experienced Army life

SAVE_20230809_131731

 अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर को आकर्षक एवं समुचित साज-सज्जा के साथ सौंदर्यीकरण करने में क्लब को हरसंभव मदद एवं आवश्यकतानुसार सहायता किया जाएगा, साथ हीं पुलिस निरीक्षक ने भी आश्वस्त किया कि सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार कि सहायता करने के लिए रक्सौल थाना सदैव तत्पर रहेगा। 

रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर व परिसर के सौंदर्यीकरण, रख-रखाव एवं देख-रेख करने की महत्ती भूमिका लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को मिलने के उपरांत अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि आप सबों ने जो विश्वास एवं भरोसा जताया है,हमारी संस्था पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से ससमय करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही आने वाले दिनों में रमणीय वातावरण के साथ पर्यटन स्थल के लिए सूर्य मंदिर परिसर प्रसिद्धि प्राप्त करेगा।

SAVE_20230809_131718

सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सूर्य मंदिर के पूर्व कोर कमेटी को पूर्णतया भंग करते हुए नवगठित कोर कमेटी में माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा को पदेन अध्यक्ष, एसडीएम श्री रविकांत सिन्हा, एसडीपीओ श्री धीरेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष श्री नीरज कुमार को संरक्षक एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को सचिव, उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया को कोषाध्यक्ष,ई.रामदास प्रसाद को कार्यालय सचिव नियुक्त करते हुए लायंस क्लब के सभी सदस्यों को पदेन सदस्य एवं राजकिशोर राय, कन्हैया सर्राफ, रविकुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद, दीपक कुमार,ई.जितेन्द्र कुमार, पन्नालाल प्रसाद आदि को भी कोर कमेटी सदस्य में सम्मिलित किया गया। बैठक में लायन बिमल सर्राफ, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन साइमन रेक्स, लायन हेमंत अग्रवाल आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम