मोतिहारी के एक पिता ने जिस बेटी का शव पहचाना, वह जिंदा मिली
मोतिहारी से 27 दिन पहले गायब हुई थी किशोरी, कहा- जबरन ले गया था युवक
मोतिहारी में एक पिता ने जिस बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, पुलिस ने उसे जीवित बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि बरामद किशोरी का शादी की नीयत से अपहरण किया गया था। अपरहण करने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है।
बुआ के घर से हुई थी लापता

मामला कल्याणपुर थाना इलाके का है। बीते 14 जून को मुजफ्फरपुर जिले के विजय सिंह ने आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी अपनी बुआ के घर से लापता हो गई है। पिता ने अपने ही थाना क्षेत्र के निवासी 19 वर्षीय दिनेश राम पर शादी की नियत से अपहरण का आरोप लगाया था।
बताया कि उन्होंने दिनेश को पहले भी अपनी बेटी से फोन पर बात करते देखा था। उस वक्त डांट-फटकार कर छोड़ दिया था।
अज्ञात शव को बताया था अपनी बेटी का शव
इसके बाद बीते 5 जुलाई को पंचपकरी थाना क्षेत्र के जमुआ पुल के नीचे से एक अज्ञात लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया था। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद 14 जुलाई को किशोरी के पिता ने थाने में जाकर दावा किया कि यह मेरी बेटी का शव है। इस दावे की पुष्टि के लिए एसपी कांतेश मिश्रा ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजा था।
SIT की हुई गठन

इधर किशोरी के अपहरण का मामला सामने आते ही चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी की टीम बनाई थी। एसआईटी ने किशोरी को बरामद करने के लिए तबरतोर छापेमारी जगह - जगह शुरू की। SP ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच में पता चला कि अपहृत किशोरी महाराष्ट्र में है । फिर टीम को महाराष्ट्र भेजकर किशोरी को आरोपी युवक दिनेश राम के साथ पकड़कर मोतिहारी लाया गया।
पुलिस के अनुसार किशोरी ने स्वीकार किया है कि दिनेश उसे जबरन शादी की नियत से अपहरण कर ले गया था। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments