मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी करवाती हैं ANM, CM ने दीए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी करवाती हैं ANM, CM ने दीए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में CHO बोलीं- लिपस्टिक लगाने पर डांटती, कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करती है।

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ने ANM पर लड़कों के द्वारा छेड़खानी करवाने का आरोप लगाया है। सीएचओ का कहना है कि ANM उन पर पर्सनल कमेंट करती हैं। लिपस्टिक लगाने पर डांटती हैं। ओ बोलती है कि बाल में तेल लगाकर आओ। महिला हेल्थ कर्मी ने कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करने का भी आरोप लगाया है।

मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ने ANM पर लड़कों के द्वारा छेड़खानी करवाने का आरोप लगाया है। सीएचओ का कहना है कि ANM उन पर पर्सनल कमेंट करती हैं। लिपस्टिक लगाने पर डांटती हैं। ओ बोलती है कि बाल में तेल लगाकर आओ। महिला हेल्थ कर्मी ने कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करने का भी आरोप लगाया है।

CHO का कहना है कि इस प्रताड़ना से वो डिप्रेशन में है और ओ अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रही है। मामला कुढ़नी पीएचसी के माड़ीपुर एचएससी का है।

जांच के दिए आदेश 

महिला CHO ने प्रताड़ना को लेकर कुढ़नी पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार से लिखित शिकायत भी की है। वहीं, मामला संज्ञान में आने पर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

मैनेजर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

पीड़ित महिला सीएचओ ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। एएनएम उनके कपड़ों पर कमेंट करती है। कुछ लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी और धमकी दिलावती है।

कहती है मुझसे पहले सेंटर पर आकर बैठो। सुबह 8 बजे आओ शाम को 6 बजे जाओ। देर शाम कुछ होगा तो वो तुम समझो। तुम मैनेजर के पास जाओगी तो भी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाडेगा।

पीड़िता का कहना है कि इस पूरी घटना से वह मेंटली डिस्टर्ब हो रही है। उसने सेंटर बदलने के लिए प्रभारी से निवेदन किया है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी - सिविल सर्जन

सिविल सर्जन का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। कुढ़नी पीएचसी जांच कर रहे हैं। जांच में यह भी पता चला है कि एएनएम ने समय पर सीएचओ को एचएससी आने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद सीएचओ ने अपने साथी कर्मियों के खिलाफ शिकायत की है।

सीएस ने कहा कि उसके आरोप की जांच कुढ़नी पीएचसी प्रभारी से कराई जा रही है। जांच के बाद प्रभारी रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

MGCU hosts annual Convocation ceremony MGCU hosts annual Convocation ceremony
As special guest parliamentarian Radha Mohan Singh and Vice –Chancellor of MGCU Sanjay Srivastava also joined Arlekar and inaugurated the...
विधिज्ञ संघ के रोमांचक चुनाव मे पप्पू दुबे ने सभी दिग्गजों को पछाड़ा, शेष नारायण बने अध्यक्ष
Motihari police foils major loot
जिला राजद अध्यक्ष ने कहा मोतिहारी का तेजस्वी मै हूँ, तुम देवा गुप्ता के यहाँ  मुकेश साहनी और तेजस्वी को क्यू जाने दिया रे .....
मोतिहारी लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म, बिगनी बोली .. राधा मोहन और राजेश मे कांटे की टक्कड़  
भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर
बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER