मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी करवाती हैं ANM, CM ने दीए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी करवाती हैं ANM, CM ने दीए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में CHO बोलीं- लिपस्टिक लगाने पर डांटती, कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करती है।

Reported By P.K. Mishra
Updated By P.K. Mishra
On
मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ने ANM पर लड़कों के द्वारा छेड़खानी करवाने का आरोप लगाया है। सीएचओ का कहना है कि ANM उन पर पर्सनल कमेंट करती हैं। लिपस्टिक लगाने पर डांटती हैं। ओ बोलती है कि बाल में तेल लगाकर आओ। महिला हेल्थ कर्मी ने कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करने का भी आरोप लगाया है।

मुजफ्फरपुर में एक महिला CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ने ANM पर लड़कों के द्वारा छेड़खानी करवाने का आरोप लगाया है। सीएचओ का कहना है कि ANM उन पर पर्सनल कमेंट करती हैं। लिपस्टिक लगाने पर डांटती हैं। ओ बोलती है कि बाल में तेल लगाकर आओ। महिला हेल्थ कर्मी ने कपड़ों को लेकर भी भद्दे - भद्दे कमेंट करने का भी आरोप लगाया है।

Read More चिता से उतारकर लड़की के शव के साथ सड़क जाम: मोतिहारी में परिजनों ने हरसिद्धि अरेराज मुख्य रोड पर किया हंगामा, दहेज हत्या का आरोप

CHO का कहना है कि इस प्रताड़ना से वो डिप्रेशन में है और ओ अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रही है। मामला कुढ़नी पीएचसी के माड़ीपुर एचएससी का है।

Read More मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग

जांच के दिए आदेश 

Read More हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन

महिला CHO ने प्रताड़ना को लेकर कुढ़नी पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार से लिखित शिकायत भी की है। वहीं, मामला संज्ञान में आने पर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

मैनेजर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

पीड़ित महिला सीएचओ ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। एएनएम उनके कपड़ों पर कमेंट करती है। कुछ लड़कों को बुलवाकर छेड़खानी और धमकी दिलावती है।

कहती है मुझसे पहले सेंटर पर आकर बैठो। सुबह 8 बजे आओ शाम को 6 बजे जाओ। देर शाम कुछ होगा तो वो तुम समझो। तुम मैनेजर के पास जाओगी तो भी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाडेगा।

पीड़िता का कहना है कि इस पूरी घटना से वह मेंटली डिस्टर्ब हो रही है। उसने सेंटर बदलने के लिए प्रभारी से निवेदन किया है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी - सिविल सर्जन

सिविल सर्जन का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। कुढ़नी पीएचसी जांच कर रहे हैं। जांच में यह भी पता चला है कि एएनएम ने समय पर सीएचओ को एचएससी आने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद सीएचओ ने अपने साथी कर्मियों के खिलाफ शिकायत की है।

सीएस ने कहा कि उसके आरोप की जांच कुढ़नी पीएचसी प्रभारी से कराई जा रही है। जांच के बाद प्रभारी रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन
    सागर सूरज मोतिहारी : हंगामे, लाठी- डंडे और जम कर मारपीट के बीच मोतिहारी मे राजद के अतिपिछड़ा विंग
मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग
चिता से उतारकर लड़की के शव के साथ सड़क जाम: मोतिहारी में परिजनों ने हरसिद्धि अरेराज मुख्य रोड पर किया हंगामा, दहेज हत्या का आरोप
गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार
मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा
ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी
मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता दुल्हन की मौत: भाई ने कहा- रात में वीडियो कॉल पर हुई बात, सुबह मिली मौत की सूचना

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER