
CRIME NEWS: बिहार के कटिहार जिले के बारसोई के सुधानी ओपी क्षेत्र की इमादपुर पंचायत के आलेपुर गांव से एक रोंगटा खड़ा कर देने वाली खबर आ रहा है। जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति की हत्या कर दी। मृतक के भाई पुतुल कुमार शर्मा का आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति छवि कुमार शर्मा (45) के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद जब उसकी मौत नहीं हुई तो बिजली का करंट लगाकर मार डाला। सूचना पर सुधानी ओपी अध्यक्ष विक्रम कुमार ने मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।
सुधानी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर मृतक की पत्नी और प्रेमी शत्रुघ्न शर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है। पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। विवाहिता के प्रेमी के साथ नया रिश्ता कायम करने के लिए अपनी पति की हत्या करवाने की घटना के बारे में पुलिस को मृतक का भाई पुतुल कुमार शर्मा ने बताया है कि शनिवार की बीती रात लगभग बारह बजे उनके भाई छवि कुमार शर्मा की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। वह तुरंत बड़े भाई के घर पहुंचा देखा कि घर के अंदर बड़े भाई की लाश पड़ी है।
उसने तुरंत अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी । अगल-बगल के लोग जमा होने लगे और देखा कि उनके शरीर पर बिजली का तार गिरा हुआ है। उसने आरोप लगाया कि मेरे बड़े भाई की हत्या मे भाभी ने प्रेमी के संग मिलकर की है। उन्होंने मांग किया कि अदालत दोषियों को फांसी की सजा दे ताकि उनका सही इंसाफ हो ।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments