मोतिहारी- बगहा में महावीरी जुलूस पर हुआ भारी पथराव, 2 पुलिसकर्मियों समेत 12 घायल, उपद्रबियो ने कई घरों में किया तोड़फोड़, आज भी स्थिति तनावपूर्ण

मोतिहारी- बगहा में महावीरी जुलूस पर हुआ भारी पथराव, 2 पुलिसकर्मियों समेत 12 घायल, उपद्रबियो ने कई घरों में किया तोड़फोड़, आज भी स्थिति तनावपूर्ण

सड़कों पर आगजनी; महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो जिलों में हिंसक झड़प, DM ने लिया जायजा, दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प

Reported By P.K. Mishra
Updated By P.K. Mishra
On
बिहार में सोमवार को महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो जिलों में हिंसक झड़प हो गई। बगहा और मोतिहारी के तीन ब्लॉक्स में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बगहा में हालात ज्यादा बिगड़े थे। वहां आज भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

बिहार में दंगा: बिहार में सोमवार को महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो जिलों में हिंसक झड़प हो गई। बगहा और मोतिहारी के तीन ब्लॉक्स में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बगहा में हालात ज्यादा बिगड़े थे। वहां आज भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Read More हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन

पश्चिमी चंपारण के DM दिनेश राय आज भी बगहा में है। स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बगहा शहर के रतनमाला इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मंगलवार सुबह से ही यहां सन्नाटा है।

Read More मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग

इससे पहले सोमवार को पूर्वी चंपारण के मेहसी, कल्याणपुर और दरपा थाना इलाकों में झंडा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले, लेकिन समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और बवाल को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिले के इन तीनों इलाकों में आज शांति है। पुलिस कैंप कर रही है।

Read More गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार

अब जानिए, क्या हुआ था बगहा में....

बगहा में सोमवार को महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई थी। दोनों ओर से पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई। घटना में दो पुलिसकर्मी, पत्रकार समेत 12 लोग घायल हो गए। ये बवाल नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसडीएम पहुंचे। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

सोमवार को रतन माला में महावीरी जुलूस निकाला गया। जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो एक पक्ष ने इसका विरोध किया। कहा गया कि महावीरी झंडा इधर से नहीं ले जा सकते हैं। इससे दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए। फिर दोनों पक्षों की ओर से पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक शख्स के घर पर जमकर तोड़फोड़ भी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर डीएम दिनेश राय और एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह पहुंचीं। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। स्थिति यह है कि बगहा बाजार के अनुमंडल अस्पताल और स्टेट बैंक चौराहे पर सन्नाटा पसरा है।

महावीरी जुलूस में 400 लोग शामिल थे

महावीरी जुलूस में करीब 400 लोग शामिल थे। वहीं दूसरी पक्ष की ओर से करीब 200 लोग थे। बताया जा रहा है कि जुलूस अपने निर्धारित रास्ते से जा रहा था। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग तलवार और हथियार प्रदर्शन कर रहे थे और करतब भी दिखा रहे थे। प्रशासन की ओर से इसके लिए मना किया गया।

बड़ी मस्जिद के पास झड़प हुई
रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से महावीरी जुलूस निकाला गया था। रतनमाला की बड़ी मस्जिद के पास झड़प हुई। पथराव में होमगार्ड सिपाही नगीना यादव, रतनमाला निवासी अमित कुमार, बनकटवा निवासी आयुष कुमार, रतनमाला निवासी पहावरी प्रसाद, राधेश्याम मांझी, पत्रकार मुन्ना राज, गोलू कुमार, बिहार पुलिस के सिपाही हरीश राम, रतनवाला निवासी भगवान चौधरी घायल हो गए हैं।

मोतिहारी में क्या हुआ था...

दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में महावीरी जुलूस निकला था। जुलूस कचहरी टोला से होकर शांतिपूर्ण तरीके से पछियारी टोला पहुंचा। इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। ईंट-पत्थर चले तो जुलूस में शामिल कई लोगों को चोटें आईं।

इसमें दरपा थाना के एसएचओ धर्मेंद्र यादव को चोट लगने की बात कही जा रही है। इसके अलावा मेहसी और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरिसिया में महावीरी झंडा के दोरान झड़प होने की बात सामने आई।

इन घटनाओं में लाठी भांजनेवालों से लेकर पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। लाठी भांजने के दौरान ही विवाद उत्पन हो गया और हिंसक रूप ले लिया। विवाद वाले जगहों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन
    सागर सूरज मोतिहारी : हंगामे, लाठी- डंडे और जम कर मारपीट के बीच मोतिहारी मे राजद के अतिपिछड़ा विंग
मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग
चिता से उतारकर लड़की के शव के साथ सड़क जाम: मोतिहारी में परिजनों ने हरसिद्धि अरेराज मुख्य रोड पर किया हंगामा, दहेज हत्या का आरोप
गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार
मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा
ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी
मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता दुल्हन की मौत: भाई ने कहा- रात में वीडियो कॉल पर हुई बात, सुबह मिली मौत की सूचना

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER