मोतिहारी का कल्याणपुर थाना जर्जर भवन में हो रहा संचालित, पूर्व विधायक ने उठाया था विधानसभा में आवाज

मोतिहारी का कल्याणपुर थाना जर्जर भवन में हो रहा संचालित, पूर्व विधायक ने उठाया था विधानसभा में आवाज

53 साल में नहीं मिल सका अपना भवन, एसपी बोले हो रही जमीन की तलाश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी से 30 किलोमीटर दूर कल्याणपुर थाने की स्थिति बेहद खराब है। चार कमरों का यह थाना जर्जर असस्था में चल रहा है। दो की स्थिति ऐसी की कोई रह नहीं सकता है। बाकी दो कमरे में से एक में सिरिस्ता और दूसरे कमरे में थानाध्यक्ष का आवास है। जहां बारिश में पानी टपकता है और थाने में नियुक्त अधिकारियों को डर लगा रहता है कि कब यब उनके उपर गिर जाए ।

मोतिहारी से 30 किलोमीटर दूर कल्याणपुर थाने की स्थिति बेहद खराब है। चार कमरों का यह थाना जर्जर असस्था में चल रहा है। दो की स्थिति ऐसी की कोई रह नहीं सकता है। बाकी दो कमरे में से एक में सिरिस्ता और दूसरे कमरे में थानाध्यक्ष का आवास है। जहां बारिश में पानी टपकता है और थाने में नियुक्त अधिकारियों को डर लगा रहता है कि कब यब उनके उपर गिर जाए ।

बताते हैं कि केसरिया से अलग होने के बाद 1970 में कल्याणपुर थाने को अंचल के खाली पड़े भवन में शुरू किया गया, जिसके बाद से आज तक थाना उसी भवन में चल रहा है। इसके पास न तो हाजत है न मालखाना । किसी अपराधी को पकड़ने के बाद थाने में रखने में दिक्कत होती है।

53 वर्ष में नहीं मिल सका अपना भवन

IMG_20230824_122036

कल्याणपुर थाने की स्थापना के 53 वर्ष हो गए। लेकिन उसे अपन भवन नहीं मिला। जर्जर खपरेल भवन में चल रहा है। भवन का छप्पर तक टूट गया है। किसी तरह प्लास्टिक तान कर कागजात को रखा जाता है।

पूर्व विधायक ने उठाया था विधानसभा में आवाज

कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना के भवन की मांग को लेकर तीन बार विधान सभा में सवाल किया था। लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया। कल्याणपुर में भवन के लिए जमीन नहीं है। इसी कारण थाने का भवन नहीं बन रहा है। 12 पंचायत वाला कल्याणपुर थाना क्षेत्र की एक लाख की आबादी है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि थाना के भवन के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही भूमि ढूंढ कर भवन का निर्माण कराया जाएगा।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER