जब करण ने कृति से पूछा था क्या आलिया से होती है जलन? एक्ट्रेस ने अपने जवाब से कर दी थी बोलती बंद
करण ने कृति के सामने आलिया को बताया था भारत की बेस्ट एक्ट्रेस, मिमी एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डस की गई है। अलग-अलग कैटेगरीज में नेशनल अवॉर्ड विनर्स के नाम की घोषणा की गई है। इसमें जिन सितारों ने बाजी मारी उनमें आलिया भट्ट, कृति सेनन, विक्की कौशल जैसे सितारों का नाम शामिल है। अपने फेवरेट स्टार को अवॉर्ड मिलते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी बीच अब अवॉर्ड की घोषणा होते ही कॉफी विद करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस दौरान का है जब कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ के साथ इस शो पर पहुंची थीं। इस दौरान करण, कृति से आलिया भट्ट को लेकर एक ऐसा सवाल करते हैं, जिसे सुनने के बाद अब यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्या इस वीडियो में....
करण ने कृति के सामने आलिया को बताया था भारत की बेस्ट एक्ट्रेस
कॉफी विद करण के इस थ्रोबैक वीडियो क्लिप में आप सुन सकते हैं कि करण जौहर, मिमी एक्ट्रेस कृति सेनन से जलन और कॉम्पिटिशन को लेकर सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, 'जलन या कॉम्पिटिशन या कभी-कभी अपने आसपास के लोगों से जलन के बारे में क्या सोचती हैं? क्या आप में ऐसी भावना है? मुझे इसे अलग रूप में देखने की जरूरत है... या आपको आलिया से बेहतर करना है और हर किसी से बेहतर करना है? इसके बाद करण कहते हैं कि जैसा कि आलिया देश की बेस्ट एक्ट्रेस हैं इसलिए उनके बारे में बहुत चर्चा होती रहती है तो क्या आप अपने स्तर पर इसे एक्सेप्ट करती हैं? ये सब आपको वहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है?'
मिमी एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
करण की इस बात कर कृति सेनन ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं बिल्कुल ये फील करती हूं और मैं ये डिजर्व भी करती हूं। ये सारी चीजें मुझे बेहतर करने के लिए इंस्पायर करता है। जब मैं बेहतर काम देखती हूं।' कृति की ये बात सुनते ही करण ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा- 'जैसे गंगुबाई?' इस पर कृति जवाब देती हैं, 'हां, और आपको भी लगता है कि आप जानते हैं, मुझे ऐसा मौका मिलना अच्छा लगेगा। मैं कुछ करना पसंद करूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि मिमी एक ऐसा मौका है, जब ये मेरे पास आया, तो इसने मुझे वो आत्मविश्वास दिया जिससे मैं फिल्म में बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित हुई ।'
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
करण जौहर का ये वीडियो सामने आते ही अब यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'योग्य / अयोग्य को छोड़कर, अब इस चैट को देखना वाकई मजेदार है। करण कैसे अपनी बेटी से दूसरों को जलाने की कोशिश कर रहा है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हर किसी में अपनी एक खास प्रतिभा होती है।'
Comments