मोतिहारी में देसी कट्टा के साथ 3 नाबालिग गिरफ्तार: सभी आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया

मोतिहारी में देसी कट्टा के साथ 3 नाबालिग गिरफ्तार: सभी आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी पुलिस ने तीन नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार सभी आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

मोतिहारी पुलिस ने तीन नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार सभी आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
रक्सौल ADPO धीरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा को दी गई। इस दौरान एसपी ने रक्सौल एडीपीओ के नेतृत्व में टीम बना का सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया।

Read More Vivek Murder: Citizens Takes out ‘Peace cum Justice’ March For Justice

इसी बीच छौडादानों थाना क्षेत्र के नहर रोड में वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस टीम को देख एक बाइक सवार दो लड़का भागने लगा। इसे वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो एक लड़के के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद हुआ है। पकड़ाए दोनों लड़कों की निशानदेही पर एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

Read More Vivek Murder: Police Investigates White-Collar and Real Estate Mafia Connection In offence

वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला सहित दो तस्करों को 15 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में छौड़ादानों थाना में कांड दर्ज किया गया है।

Read More विवेक ठाकुर हत्याकांड : फिजाओं मे तैर रहे है कई सवाल, पुलिस से जवाब की उम्मीद

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

छौड़ादानो थानाध्यक्ष धूप नारायण ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना माना है। इसी बीच दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है। वहीं आरोपियों एक और साथी को गिरफ्तार किया गया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER