Up के बुलन्दशहर की एक युवती फेसबुक पर दोस्ती के बाद जेवर के एक युवक को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तरह ही मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाकर मैरिज कर लिया. वहीं दुल्हन बनकर अपनी सुसराल जेवर आने के बाद दुल्हन पुलिस के हिरासत में है।
युवती से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेवर के मोहल्ला सलिलयान निवासी कुलदीप ठाकुर (26 वर्ष) नामक युवक को कुछ दिन पहले बुलंदशहर की रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच इस तरह से प्यार हो गया कि मुस्लिम युवती ने अपने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म अपना लिया और कोर्ट मैरिज कर कुलदीप ठाकुर से शादी रचाकर अपने सुसराल जेवर आ गई।
पांच दिन पहले शादी होने वाली मुस्लिम युवती का भाई अपनी बहन का जबरन धर्म परिवर्तन कर अपने पास रखने का आरोप लगाकर बुलन्दशहर पुलिस के अधिकारियों को नामजद तहरीर दी थी. वहीं नामजद तहरीर मिलने के बाद बुलन्दशहर पुलिस महिला पुलिसकर्मी के साथ कुलदीप ठाकुर के मकान पर पहुंची और नवदंपति को हिरासत में लेकर बुलंदशहर ले गई।
वहीं कोर्ट मैरिज के कागजात देखने के बाद कुलदीप ठाकुर को उसी दिन छोड़ दिया था, लेकिन उसकी पत्नी को पूछताछ करने के नाम पर पांच दिन बाद भी पुलिस ने नहीं छोड़ा है. इसके अलावा परिवार के सदस्य को विवाहिता से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर विवाहिता के सुसरालजन काफी परेशान है।
Comments