सागर सूरज/अमलेश कुमार
मोतिहारी । मोतिहारी पुलिस के बेहतर कार्यों के बाद भी जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है | अपराधियों की बंदूकें फिर गरजी और पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया, वही केसरिया के दरमाहा से पिटाई से एक व्यक्ति की मौत की बात कही जा रही है |
गोली मार कर हत्या की खबर अरेराज और रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से आ रही है जहां बेलगाम अपराधियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है |
आदापूर के श्यामपुर बाजार के पास स्थानीय पंचायत समिति के पति बच्चा पासवान को गोली मार दी गई वही अरेराज के संग्रामपुर के घुसियार गाँव मे प चंपारण के बगहा के रहने वाले गोलू सिंह को पहले गोली मारी गई फिर गला रेत कर हत्या कर दी गई |
बताया गया कि आदापुर रक्सौल घोड़ासहन कैनाल मुख्य पथ पर श्यामपुर चौक से पश्चिम नवलखा पुल के समीप मार्निग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियो ने बच्चा पासवान को माथे में गोली मार कर हत्या कर दिया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आदापुर थानाप्रभारी चंद्रिका प्रसाद सहित रामगढ़वा थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के आक्रोश को काबू में किया ।
बताया गया कि ग्रामीण उग्र हो रहे थे, क्योंकि मृतक एक समिति सदस्य सुनीता देवी के 40 वर्षीय पति थे ,जिसको लेकर आसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे और और सड़क पर टायर, ट्यूर जलाकर विरोध भी कर रहे थे। हालांकि मौके पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार भी समय रहते घटना स्थल पर जाकर स्थिति को सामान्य किया। और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आस्वासन भी दिया।
इधर अरेराज मामले मे बताया गया कि अनीश उर्फ गोलू को फोन से उसके दोस्त ने बगहा से बुलाया था | गोलू भी आपराधिक पृष्टभूमि का था और जेल मे ही उसकी दोस्ती पहाड़पूर के एक युवक से हो गई थी | घुसियार गाँव के एक निजी शिक्षक को पुलिस पकड़कर पूछ –ताछ कर रही है |
केसरिया के दरमाहा पंचायत के विश्वंभरपुर गाँव में जमीनी विवाद में मोहन दास को पीट पीट कर मार डाला गया |
जिले मे आपराधिक घटनाओं मे इजाफा हुआ है | घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में भी तेजी से हो रही है, बावजूद इसके आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है |
Comments