मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण,  अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा

मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर एवं बौद्ध प्रति मूर्तियों के निर्माण कार्य किया जाएगा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
विश्व प्रसिद्ध मोतिहारी के केसरिया स्थिति बौद्ध स्तूप का पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर और बौद्ध प्रति मूर्तियां का निरीक्षण करने डीएम और एसपी बुधवार को पहुंचे।

विश्व प्रसिद्ध मोतिहारी के केसरिया स्थिति बौद्ध स्तूप का पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर और बौद्ध प्रति मूर्तियां का निरीक्षण करने डीएम और एसपी बुधवार को पहुंचे।

Read More Ground To Air Surveillance On Liquor Traders, Motihari SP met SHOs and DSPs

डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग बिहार के तत्वाधान में कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर एवं बौद्ध प्रति मूर्तियों के निर्माण कार्य किया जाएगा। नवनिर्मित कैफेटेरिया हाउस-आठ सुसज्जित बैडरूम / किचन / रिसेप्शन सेंटर / डाइनिंग हॉल / शौचालय / पेयजल / गार्ड रूम आदि की समुचित व्यवस्था है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा|

Read More Daughter Demands Death For Daddy 

केसरिया महोत्सव की भी हो रही तैयारी

Read More एसपी स्वर्ण प्रभात ने तुरकौलिया थाना का औचक निरीक्षण किया


मोतिहारी के डीएम जोरवाल ने कहा कि केसरिया महोत्सव की तैयारी को लेकर कार्य किया जा रहा है। तैयारी को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उसके बाद डीएम, एसपी केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी ओपी का निरीक्षण किया। उम्मीद है कि इस ओपी की शुरुआत बहुत जल्द होगी। मौके पर कार्यपालक अभियंता पर्यटन विभाग, DCLR चकिया, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, बीडीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ खुशबू कुमारी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER