मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग

मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग

अतिथियों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित, चतुर्दशी के मौके पर हुआ आयोजन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि विधायक कृष्णानंद पासवान, जीप अध्यक्ष ममता राय, महंत रविशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

मोतिहारी के अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव की नगरी में अनंत चतुर्दशी मौके पर आयोजित मेले को आकर्षक बनाने के लिए पर्यटन विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि विधायक कृष्णानंद पासवान, जीप अध्यक्ष ममता राय, महंत रविशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा श्रेष्ठ ने सोमेश्वरनाथ महोत्सव में अपने भक्ति गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अपने सुरीले लोकगीतों से शिवभक्त श्रद्धालुओं व शहरवासियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भक्ति गानों के आलावा हिंदी गाना भी गाया।

अतिथियों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

अरेराज महोत्सव में शामिल होने आए आतिथितियों का उद्घाटन के उपरांत एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER