डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

जातीय उन्माद और हिंसा के पक्षधर नहीं है भूमिहार समाज, उचित समय पर मुकम्मल जवाब

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By RAKESH KUMAR
On
महेश्वर सिंह एक पुराने नेता है उनके सदन मे भेजने मे हरसिद्धि व पहाड़पुर के भूमिहारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके परिवार के सदस्य के द्वारा की गई ओछी हरकत भूमिहार समाज को आहत किया है

 

 

Read More  Operation 'Kurki' Wreaked Havoc Among Absconders 

सागर सूरज

Read More Vivek Singh' Murder Sparked Widespread Outrage In Motihari 

मोतिहारी : एमएलसी महेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र के द्वारा कथित तौर पर डॉ. सीबी सिंह एवं उनके पुत्र के साथ गत दिनों हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित भूमिहार समाज के लोगों की एक आक्रोशपूर्ण बैठक भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास स्थित स्व राय हरिशंकर सिंह सभागार मे सम्पन्न हुई | जिले के कोने –कोने से आए लोगों ने घटना की भर्त्सना करते हुए समाज के लोगों को एकजुट होने की बात कही |

Read More Vivek Thakur Murder: Police Announced Rs 25K Bounty on Jhunna Singh, issues Ultimatum to Surrender Within 48 hours

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार केशवम ने की वही मुख्य वक्ता के रूप मे शिक्षा विद आलोक शर्मा ने अपने ओजपूर्ण भाषण से समाज को जागृत करने का कार्य किया | उन्होंने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक एवं निंदनीय है | श्री शर्मा ने कहा कि भूमिहार समाज कभी भी जातीय उन्माद का पक्षधर नहीं रहा है | इस समाज के लोग केवल सम्मान चाहते है | डॉ, सीबी सिंह से अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हम समाज के साथ खड़े है | इस तरह की घटना दोहराई नहीं जा सके इसके लिए समाधान जरूर चाहता हूँ | आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने में सबका योगदान जरुरी है |

उन्होंने कहा महेश्वर सिंह एक पुराने नेता है उनको पहली बार सदन मे भेजने मे हरसिद्धि व पहाड़पुर के भूमिहारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके परिवार के सदस्य के द्वारा ऐसी ओछी हरकत भूमिहार समाज को आहत किया है | घटना किसी अन्य भूमिहार के साथ दोहराई नहीं जाए इसके लिए समाज को मजबूत करना जरूरी है | समाज की एकता ही समाज की ताकत है | उन्होंने कहा कि भूमिहार हमेशा से रक्षक की भूमिका मे रहा है | गांधी की भूमि पर किसी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है |

IMG_20231108_190605 (1) (1)

बैठक मे सैकड़ों की संख्या मे शामिल लोगों के समक्ष डॉ सीबी सिंह ने घटना के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा की बलगंगा मे विस्कोमान की जमीन और अर्धनिर्मित कोल्ड स्टॉरिज है | 2018 मे विस्कोमान ने 10 साल की लीज उन्हे दी | शर्तों के अनुसार 5 साल के बाद लीज की रिनूअल होगी अगर सारे शर्तों को सही ढंग से माना जा रहा है तो अगले 5 वर्ष के लिए सिर्फ रिनूअल करवाना होगा| नियमानुसार अप्रैल महीने मे रिनूअल भी हो गया, लेकिन 10 दिन बाद ही उक्त लीज को ही कैन्सल कर दिया गया |

नियमानुसार लीज को रद्द करने के 3 माह पहले मुझे सूचित करना है और किसी भी तरह के विवाद की स्थिति मे विस्कोमान के पचों के समक्ष मामले का निष्पादन किया जाएगा | मैंने विभाग को पत्र के साथ साथ कोर्ट नोटिस भी दिया लेकिन लेकिन कोई जवाब नहीं आया है | मै कानूनी कार्रवाई के प्रोसेस मे लगा हूँ इस बीच महेश्वर सिंह के पुत्र वरुण विस्कोमान के एक अधिकारी के साथ जमीन पर आए और जबरदस्ती करने लगे | मैंने कहा कि पहले तो लीज अपने नाम करवाईए फिर कब्जा आप विस्को मान से ले मै कब्जा विस्कोमान को दूंगा ना  की आपको यही सुन वे भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए |

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व मुखिया राकेश मिश्रा ने कहा वरीय चिकित्सक डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला निंदनिए है| समाज चिकित्सक परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है वही रवि नारायण राय ने कहा घटना किसी भी तरह से शोभनीय नहीं है| अगर समाज एक जुट रहे तो कानूनी तरीके से किसी को मुकम्मल जवाब दिया जा सकता है, लेकिन हिंसा किसी के लिए भी शोभनीय नहीं है |  

 कार्यक्रम मे मिथिलेश सिंह, अखिलेश सिंह, विजय पांडे, प्रेम सिंह, संजय रमन, राजकुमार सिंह, गुड्डू पांडे मुखिया, प्रमोद शर्मा, डॉ संतोष राय, डॉ राकेश कुमार, डॉ संजीव रंजन, डॉ धीरज कुमार, डॉ धीरज रंजन, मुकेश रंजन, पप्पू ठाकुर, राजेश सिंह, प्रणव सिंह, ललित कुमार, वर्ड कमिशनर अंकित सिंह, राकेश मिश्र, संजय सिंह, विजय पांडे आदि शामिल थे |    

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER