जिला राजद अध्यक्ष ने कहा मोतिहारी का तेजस्वी मै हूँ, तुम देवा गुप्ता के यहाँ मुकेश साहनी और तेजस्वी को क्यू जाने दिया रे .....
जिला राजद अध्यक्ष ने कहा मोतिहारी का तेजस्वी मै हूँ, तुम देवा गुप्ता के यहाँ मुकेश साहनी और तेजस्वी को क्यू जाने दिया रे .....
सागर सूरज
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के राजद अध्यक्ष सह राजद विधायक मनोज यादव इन दिनों लगातार विवादों मे घिरते जा रहे है | राजद अध्यक्ष अपने बड़-बोलेपन से अपनी ही पार्टी और गठबंधन नेताओं के निशाने पर आ गये है | चुनाव खत्म होते ही राजद और मुकेश साहनी की पार्टी के बीच कुकुरझोझ शुरू हो गया | तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी देवा गुप्ता के घर क्या चले गए , राजद नेता भड़क गए और अपने ही लोगों को धमकी भी देने लगे |
ताजा मामला जिला राजद के महासचिव पप्पू सहनी से जुड़ा है, जिसमे उनके और मनोज यादव के बीच बातचीत का औडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो पप्पू साहनी सहित अन्य को धमका रहे है और कह रहे है कि तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी को मोतिहारी नगर निगम के महापौर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता के घर इनलोगों ने क्यू जाने दिया |
वायरल औडियो को बॉर्डर न्यूज मिरर पुष्टि नहीं करती परंतु औडियो मे जो आवाज है उसके बारे मे बताया जा रहा है कि एक तरफ पप्पू साहनी है तो दूसरी तरफ खुद मनोज यादव | ऐसे मे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है | मनोज यादव कहते सुने जा रहे है कि मोतिहारी का तेजस्वी यादव मै खुद हूँ ऐसे मे बिना मेरे मर्जी के तेजस्वी और मुकेश साहनी देवा गुप्ता के घर क्यू गए |
बात करते करते मनोज यादव रे- रा पर उतर जाते है और कहते है तुम और तुम्हारे भाई के वजह से मुकेश सहनी देवा गुप्ता के घर गए तो इस पर पप्पू साहनी कहते है तो आपके तेजस्वी यादव क्यू गए उनको आप रोक लेते | मनोज यादव कहते है मोतिहारी का तेजस्वी मै हूँ, मुझसे क्यू नहीं पूछा रे .. | फिर पप्पू कहते है जान से मार दीजिएगा का | इसी तरह जम कर तू –तू मै –मै होता है और मनोज कहते है तुम, तुम्हारा भाई, मुन्नी ललवा सबने मिलकर यह काम किया है | पार्टी अगर हारती है तो तुम से जवाब लेंगे |
यही नहीं, राजद नेत्री निराली ठाकुर ने हाल ही मे अध्यक्ष मनोज यादव पर कई गंभीर आरोप लगते हुए कहा था की राजद तुम्हारे बाप का नहीं है | किसी कार्यक्रम मे मंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद आक्रोशित राजद नेत्री ने सोशल मेडिया पर आकर राजद अध्यक्ष को जम कर बुरा भला कहा था |
Comments