सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश

सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सागर सूरज /बिक्की विजेंद्र

मोतिहारी/घोड़ासहन:
भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण के ग्रामीण इलाकों में नैतिकता का संकट नए रूप में उभर रहा है। सीमावर्ती बाजारों में तेजी से फलते-फूलते तथाकथित रिसॉर्ट और फैमिली होटल अब असामाजिक गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं।

बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप Read More बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय", Read More घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय",

इसी कड़ी में सोमवार को घोड़ासहन थाना पुलिस ने एक ऐसे रिसॉर्ट पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है।

A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran” Read More A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”

गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने घोड़ासहन बाजार स्थित रॉयल लवली फैमिली रिसॉर्ट पर छापा मारा। पुलिस के पहुँचते ही वहां अफरातफरी मच गई। 

IMG-20260105-WA0056
सभी गिरफ्तार अभियुक्त

तलाशी के दौरान तीन पुरुष, दो युवतियाँ और एक महिला को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इनमें एक युवक और एक युवती अवयस्क पाए गए।

जब पुलिस ने रिसॉर्ट के पंजियों की जांच की, तो आगंतुकों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि रिसॉर्ट का संचालन नियमों की अनदेखी कर गुप्त रूप से किया जा रहा था। 

पुलिस ने मौके से संचालक सुवोध पंडित, पिता स्व. लक्ष्मण पंडित, निवासी महादेवा, थाना घोड़ासहन, को तत्काल हिरासत में ले लिया।
बरामद सभी व्यक्तियों को थाने लाया गया है, जहां उनकी पूछताछ की जा रही है। 

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रिसॉर्ट में लंबे समय से देह व्यापार और संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीमावर्ती इलाकों में ऐसे कई होटल और लॉज आर्थिक आकर्षण के नाम पर युवतियों को फँसाकर अनैतिक कार्यों में धकेल देते हैं। नेपाल सीमा से लगे होने के कारण इन स्थलों पर निगरानी कठिन हो जाती है और तस्करी या अनैतिक व्यापार जैसी गतिविधियाँ आसानी से पनपने लगती हैं l

थानाध्यक्ष ने बताया कि संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सभी संबंधों की कानूनी जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के अन्य रिसॉर्ट और लॉज पर भी पुलिस अब सघन जांच अभियान चलाएगी।

यह कार्रवाई सिर्फ एक रिसॉर्ट का मामला नहीं, बल्कि गिरती सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर करारा सवाल है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय", घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय",
    सागर सूरज मोतिहारी l भारत-नेपाल सीमा से सटे घोड़ासहन थाना क्षेत्र में चाइनीज लहसुन से लदी एक पिकअप पर
बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश
A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”
साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार
जमीन सर्वे के बीच मोतिहारी के कोल्हूहरवा में फायरिंग, वकील सहित 5 गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल जब्त
VC Appointment at MGCU Under Legal Scanner

Epaper

YouTube Channel

मौसम