संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, बाढ़ पूर्व तैयारी तेज
बेगूसराय। जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी काफी तेज हो गई है। सोमवार को भी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ संबंधी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, वहीं सभी एसडीओ एवं सीओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में संभावित बाढ़ तैयारी के लिए पिछली बैठक की समीक्षा करने के बाद संबंधी जानकारी ली गई तथा इसमें डीएम ने शेष कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को मरम्मत योग्य नावों को अविलंब दुरुस्त करने, निजी नावों को निबंधित करते हुए एकरारनामा करने, बाढ़ राहत शिविर एवं आइसोलेशन सेंटर के संबंध में निरीक्षण करने, प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष के गठन, राहत एवं बचाव दल की सूची, अनुश्रवण सह निगरानी समिति के गठन तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित व्यक्तियों की सूची बैंक खाता सहित तैयार करने, सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ अनावश्यक पर्याप्त उपलब्धता, आइसोलेशन सेंटर पर किए जाने वाले सैनिटाइजेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर रखने, बाढ़ के दौरान खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता के लिए स्थानीय सप्लायर को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न तटबंधों की मरम्मत एवं जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों के मरम्मत के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments