
पिपराकोठी सड़क दुर्घटना में आठ घायल, 6 एसकेएमसीएच रेफ़र
मोतिहारी। पिपरकोठी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है। बताया गया कि दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को ले कर आ रही एक ट्रक ने मोहनापुल के पास मधुछपरा गांव के नजदीक मोतिहारी की तरफ आ रही ट्रक डीसीएम ने पीछे से ठोकर मारी जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को पिपराकोठी पुलिस ने मोतिहारी सदर अस्पताल पहुँचाया।
सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 6 गंभीर रूप से घायलों को एसकेएमसीएच, मुज़फ़्फ़रपुर रेफर किया गया। बताया गया कि घायलों में 5 लोग सीतामढी जिले के गौशनगर के निवासी हैं। सदर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में सिकंदर राम (24) पिता- स्व0 अकलू राम, बिसनी राम (56) पिता-भिखारी राम, मंजय कुमार (20) पिता-विश्वनाथ बैठा, विजय रजक (35) पिता-परीक्षण बैठा, बादल पासवान (28) पिता-हरथ पासवान, एक बारह वर्ष का बच्चा जिसका नाम, पता मालूम नहीं हो सका, असगर (30) पिता- मो0 अनवर जो सीतामढ़ी जिले के फुलवरिया गाँव का निवासी हैं। सभी घायल प्रवासी मजदूर थे जो एक ट्रक पर सवार होकर अपने घर बिहार लौट रहे थे, तभी सभी पिपराकोठी में हादसे के शिकार हो गए। वहीं दूसरी घटना वाटगंज चौक पर गलत लेन में आ रही एक बाइक को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसमे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया।
ReplyForward |
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments