बेगूसराय में छात्राओं ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला

बेगूसराय में छात्राओं ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एआईएसएफ के महिला विंग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर कानपुर बालिका सुधार गृह की घटना की जांच में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को श्रीकृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय के मेन गेट पर योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करते हुए संगठन के छात्रा […]

बेगूसराय। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एआईएसएफ के महिला विंग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर कानपुर बालिका सुधार गृह की घटना की जांच में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को श्रीकृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय के मेन गेट पर योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करते हुए संगठन के छात्रा जिला संयोजिका सह श्री कृष्ण महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने यह आरोप लगाया है। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अप्सरा ने कहा कि वर्तमान सरकार देश की महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है। कानपुर बालिका शेल्टर होम की घटना कि जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार इस मामले में जल्दबाजी दिखाते हुए दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करें, नहीं तो आने वाले दिनों में हमारी छात्रा कमेटी देश भर की छात्राओं को एकत्रित कर सरकार के महिला एवं छात्रा विरोधी रवैया का पोल खोलने का काम करेगी। मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि कानपुर की घटना ने पूरे देश की महिलाओं को शर्मसार किया है। शिक्षा व सुरक्षा के सरकार के वादे की खुल्लम-खुल्ला पोल खोलने का काम किया है। अब सवाल सिर्फ कानपुर बालिका सुधार गृह का नहीं रहा, बल्कि पूरे देश के अंदर जितने भी बालिका सुधार गृह हैं सबों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। इससे पहले छात्राओं का जत्था शमा नाज के नेतृत्व में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योगी आदित्यनाथ का पुतला और एआईएसएफ का झंडा लेकर कॉलेज कैंपस गया। वहां गेट पर पुतला दहन कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket