संक्रमण रोकने मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने पर बल
दरभंगा। दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मास्क का अनिवार्य प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कंटेनमेंट जोन में निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के संबंध में अधिकारियों के आदेश दिया। आदेश में कहा गया है कि प्रतिष्ठान एवं वाहन चेकिंग कर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बंदी, जब्ती एवं अर्थ दण्ड लगाने की कार्रवाई करें। सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों में किसी प्रकार के विशेष आयोजनों को रोकने के लिए बैठक कर सहमति बनायें। उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि वे विभिन्न प्रखण्डों में डॉक्टरों की टीम बनाकर कंटेनमेंट जोन में नियमित भ्रमण करें तथा बीमार, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच कराएँ एवं सूचीकरण करें ताकि कोरोना से होने वाली मौतों को रोका जा सके। उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारियोंएवं अंचलाधिकारियों को कोरोना पोर्टल पर लाभुकों का डाटा शीघ्र प्रविष्ट कराने, लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण को पारदर्शी तरीके से अधिक से अधिक कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर तेज गति से पूरा कराने का भी आदेश दिया। बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारी की भी निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments