
बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा स्थगित
राधा मोहन
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 65 वीं मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अगले महीने 4, 5 और 7 अगस्त को यह परीक्षा होने वाली थी । बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी नोटिस जारी की गई है। इसके साथ ही बिहार न्यायिक सेवा की भी परीक्षा रद्द कर दी गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं मुख्य परीक्षा की नई तारीखें बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जल्द ही जारी की जाएंगी। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 25, 26 और 28 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जिसे अगस्त तक स्थगित कर दिया गया था। बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 434 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित करेगा। बीपीएससी की 65वीं परीक्षा में कुल रिक्त पदों की संख्या 423 है।
बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी। इसमें दो अनिवार्य विषय होंगे। सामान्य हिन्दी 100 अंकों का सामान्य अध्ययन (दो पेपर), प्रत्येक 300 अंकों के होंगे। इसके अलावा वैकल्पिक विषयों में से किसी एक विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्येक वैकल्पिक विषय का एक पेपर होगा जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। सामान्य हिन्दी के क्वलिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं, जो अनिवार्य है।
मेरिट सूची में इसकी गणना नहीं की जाएगी। बाकी विषयों में सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम अंक लाने पर उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा आयोग सिविल जज (जूनियर ग्रेड) के लिए 221 रिक्त पदों को भरने के लिए 31 वीं न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा का भी आयोजन करेगा। बिहार लोक सेवा आयोग ने 9 मार्च, 2020 को 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी।
Related Posts

Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments