
लेह। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार सुबह लेह में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे क्षेत्र में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनज़र सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा करेंगे। राजनाथ सिंह स्टाकना और लुकुंग के अग्रिम क्षेत्रों का […]
लेह। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार सुबह लेह में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे क्षेत्र में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनज़र सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा करेंगे। राजनाथ सिंह स्टाकना और लुकुंग के अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।
चीन के साथ तनाव के बीच सशस्त्र बलों का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लेह, लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों के दौरे के कुछ ही हफ्तों बाद राजनाथ सिंह यहां पहुंचे हैं। लेह में एक अग्रिम चौकी पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह के स्टाकना में पिका मशीन गन का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जुलाई को लद्दाख का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया था और भारत-चीन सीमा विवाद से निपटने में देश की दृढ़ता की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले भारतीय जवानों की पीठ थपथपाई थी।
लेह में एक अग्रिम चौकी पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह के स्टाकना में पिका मशीन गन, तोपों, टैंकों के साथ आधुनिक हथियारों का भी निरीक्षण किया। रक्षामंत्री ने सेना को तिली लाइट मशीन गन को उठाकर निशाना भी साधा। लद्दाख में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजनाथ सिंह, सीडीएस और सेना प्रमुख ने भारतीय सशस्त्र बलों की टुकडिय़ों को देखा जो लेह के स्टाकना में पैरा ड्रापिंग अभ्यास कर रहे थे। सैन्य सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख के गलवन में गत माह चीनी सैनिकों से हुई खूनी झड़प में घायल हुए जवानों से मिलेंगे और उनका हौंसला बढ़ाएंगे। वह लेह स्थित उत्तरी कमान की चौदह कोर के मुख्यालय में सेना अधिकारियों से बैठक कर पूर्वी लद्दाख के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह एलएसी पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे। रक्षा मंत्री का यह दौरा इसलिए भी अहम है कि मंगलवार को ही लद्दाख के चुशुल में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर भी राजनाथ सिंह बात करेंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments