त्योहारों के मद्देनजर शहर में चला सघन चेकिंग अभियान
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मेरठ। बकरीद और रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर की सड़कों पर जहां श्खाकीश् पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील करते हुए सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है। शुक्रवार को शहर भर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। मेरठ […]
मेरठ। बकरीद और रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर की सड़कों पर जहां श्खाकीश् पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील करते हुए सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है। शुक्रवार को शहर भर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
मेरठ शहर में सोमवार को बेगमपुल, खूनी पुल और सदर बाजार क्षेत्र में थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता ने भी टीम बनाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस और आरआरएफ की टीम ने सड़क पर वाहनों को रोककर सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। इसी के साथ बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी ली गई।
थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। लेकिन, पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कई व्यक्तियों का चालान भी किया। इसी के साथ कई व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए छोड़ा गया।
थानाध्यक्ष सदर ने बताया कि त्योहारों के चलते पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी व्यक्तियों से शारीरिक दूरी के मानक और नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की। बताते चलें कि हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के दो बड़े त्यौहारों के चलते इन दिनों बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments