मुंबई के ED दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से  पूछताछ जारी, बाहर निकले भाई शाेविक

मुंबई के ED दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी, बाहर निकले भाई शाेविक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस पहुंचीं हैं। ईडी दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है। ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और वकील भी मौजूद रहे। […]

पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस पहुंचीं हैं। ईडी दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है। ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और वकील भी मौजूद रहे। अब शोविक ईडी ऑफिस से निकल चुके हैं। जबकि, रिया के बयान को रिकाॅर्ड किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी के दफ्तर में है। इसके पहले रिया चक्रवर्ती ने ईडी से आग्रह किया था कि वह सुप्रीम कोर्ट में दायर उनकी याचिका पर फैसले तक पूछताछ रोक दे। लेकिन ईडी ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया। विदित हो कि इस मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ मनी लॅन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने रिया को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसके अलावा ईडी ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है। इस बीच रिया चक्रवर्ती को लेकर सुशांत के भाई व बिहार में भारतीय जनता पाटी विधायक नीरज सिंह बबलू ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर रिया निर्दोष हैं तो उन्‍हें जांच से भागने बे बदले अपनी बेगुनाही का सबूत देना चाहिए। इस मामले में निष्‍पक्ष जांच होनी चाहिए तथा किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये रुपये सुशांत के खाते से निकाले गए हैं। ये रुपये कहां गए, ईडी इसका पता लगा रहा है।

इस सिलसिले में सोमवार को संदीप श्रीधर, मंगलवार को रितेश शाह से पूछताछ के बाद सैमुअल मिरांडा से पूछताछ हो चुका है। अब आज रिया कर बारी है। लेकिन रिया ने पूछताछ से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मुकदमे का हवाला दिया। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रिया चक्रवर्ती के वकील सतरश मनशिंदे ने ईडी से आग्रह किया है कि वह फिलहाल रिया से पूछताछ नहीं करे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम