रिया ने सुशांत से साल में की 142 बार फोन पर बात

रिया ने सुशांत से साल में की 142 बार फोन पर बात

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। सुशांत सिंह राजपूत केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती द्वारा किए गए कॉल डीटेल के विश्लेषण से पता लगा है कि पिछले एक साल के दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को महज 142 बार  कॉल किया था जबकि उनके स्टाफ को 502 बार कॉल किया। इस दौरान रिया ने […]

पटना। सुशांत सिंह राजपूत केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती द्वारा किए गए कॉल डीटेल के विश्लेषण से पता लगा है कि पिछले एक साल के दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को महज 142 बार  कॉल किया था जबकि उनके स्टाफ को 502 बार कॉल किया। इस दौरान रिया ने अपने भाई से 800 बार फोन पर बात की थी और अपनी मां को 890 दफा कॉल किया। यह भी जानकारी सामने आई है कि रिया ने सुशांत की सेक्रेट्री से 148 बार बात की थी।

बता दें कि पटना में रिया के साथ अन्य जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन लोगों से रिया ने पिछले एक साल के दौरान लगातार फोन पर लंबी बात की थी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि रिया के इन कॉल डीटेल से यह साफ होता है कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था। गौरतलब है कि पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया था। यह केस अब सीबीआई को ट्रांसफर हो चुका है।

 बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में शुक्रवार को  बिहार पुलिस ने सीबीआई को केस ट्रांसफर किए जाने के कारणों पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। इसमें बिहार पुलिस की तफ्तीश में सामने आए तथ्यों को भी रखा गया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा  ने अपने हलफनामे में लिखा है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार पुलिस को लिखित शिकायत दी थी जिसमें बताया गया है कि रिया ने सुशांत को अपने कब्जे में कर लिया था। उसका मकसद करोड़ों रुपये हासिल करना था। इस साजिश में उसके रिश्तेदार भी शामिल थे।
हलफनामे में यह भी बताया गया है कि सुशांत की यह छवि बना दी गई थी कि वह मेंटल डिप्रेशन में है। सुशांत को दवा के ओवरडोज दिए गए। उसको रिया चक्रवर्ती ने ब्लैकमेल भी किया था। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि सुशांत फिल्म छोड़ कर ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे, लेकिन रिया ने नहीं करने दिया। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि रिया सुशांत के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करती थी। बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि उन्होंने मुंबई में सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक एकाउंट की तहकीकात की। इससे पता चलता है कि रिया और कुछ लोगों ने सुशांत के पैसे का इस्तेमाल किया। पुलिस ने जिन दस लोगों से पूछताछ की है, इनमें सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड से लेकर दिल बेचारा फिल्म के डायरेक्टर भी शामिल हैं। हलफ़नामे में बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद उसने जांच में कई सुराग पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने जवाब में पुलिस ने बताया है कि चूंकि देश में कई स्थानों पर जांच करने की जरूरत है। अगर कई बिंदुओं पर राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करेगी तो कईं अहम बातों का खुलासा होगा।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम