इंटरनेशनल मानको को तय करेगा बगहा सीमावर्ती गंडक बराज: नीतीश
बेतिया। सीमावर्ती बगहा गंडक बराज इंटरनेशनल मानको को तय करेगा। इसके फाटको को इतना सुदृढ किया जाएगा कि वह पानी के तेज बहाव को भी बर्दास्त कर सके। इतना ही नहीं गंडक बराज के फाटक हमेशा अपडेट रहंेगे। उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कही। वे गंडक बराज के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बगहा पुलिस जिले के चंदरपुर सहित पीपी तटबंध व बाढग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियो से आवश्यक जानकारी भी लेते रहे। हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डे पर पहुचे। तथा वहां से सडक मार्ग से गंडक बराज पहुंचे। बराज पर पहुंचने के बाद पैदल ही बराज के एक नंबर से लेकर अठारह नंबर तक के फाटक का पैदल ही जायजा लिया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments