पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कोलकाता। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 88 वर्षीय मुखर्जी ने खुद ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है।उन्होंने लिखा है किएक जरूरत की वजह से वह अस्पताल गए थे, जहां उनकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह भी […]

कोलकाता। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 88 वर्षीय मुखर्जी ने खुद ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है।उन्होंने लिखा है किएक जरूरत की वजह से वह अस्पताल गए थे, जहां उनकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे सारे लोग अपने आपको होम आइसोलेट कर लें और अपनी कोरोना जांच करा लें।

प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित उनके पैतृक आवास पर भी एहतियात बरती जा रही है। खबर है कि वहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा और परिवार के बाकी सदस्य भी अपनी जांच कराएंगे।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इलाज के बाद उनकी पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम