प्रेरणा पत्र से नवाजे गये सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र, चम्पारण में हर्ष
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। एमएस कॉलेज के सभागार में आयोजित बिहार विभूति से सम्म्मनित सीताराम सिंह के 71 वीं जयंती के समापन अवसर पर विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मंगलवार की शाम में मुख्य मंच से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया गया। यह पुरस्कार कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज […]
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। एमएस कॉलेज के सभागार में आयोजित बिहार विभूति से सम्म्मनित सीताराम सिंह के 71 वीं जयंती के समापन अवसर पर विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मंगलवार की शाम में मुख्य मंच से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया गया। यह पुरस्कार कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को तक्षण जागरूक करने में माहिर मधुरेन्द्र कुमार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर के हाथों संयुक्त रूप से दिया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित सिक्किम गवर्नर गंगा प्रसाद ने भी मधुरेन्द्र की कला का प्रशंशा करते कहा कि इनकी कला बालू पर भी जीवंत होती हैं। इससे चम्पारण सहित पूरे बिहार का नाम रौशन हो रहा हैं। इनके साहसिक व कुशल कार्य के लिए बधाई भी दी।
मौके पर उपस्थित कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, शिवहर संसाद रमा देवी, विधायक सचिन्द्र सिंह, लालबाबू सिंह, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, पूर्व विधयाक पवन जायसवाल, व दर्जनों ग्रामीणों में राणा रंजीत सिंह, गांधीवादी संजय सत्यार्थी, पूर्व जीप शंकर प्रसाद गुप्ता, रामप्रीत साह, गौरीशंकर साह, रामपुकार सिन्हा, प्रेमकिशोर यादव समेत हजारों लोगों ने खुशी हर्ष व्यक्त की।
Tags: #sandartist
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments