भाजपा नेता पहुंचे संजय खोकर के घर

भाजपा नेता पहुंचे संजय खोकर के घर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बागपत। बागपत में भाजपा नेता की हत्या की घटना के बाद आइजी मेरठ प्रवीण कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संजय खोखर के घर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  उधर, डीजीपी के ट्वीट करने के बाद छपरौली थाना इंस्पेक्टर दिनेश कुमार […]

बागपत। बागपत में भाजपा नेता की हत्या की घटना के बाद आइजी मेरठ प्रवीण कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संजय खोखर के घर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 उधर, डीजीपी के ट्वीट करने के बाद छपरौली थाना इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मृतक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  संजय खोखर के बेटे मनीष ने नितिन धनकड़ निवासी छपरौली कस्बा, मयंक डालर निवासी ककौर, विनित और अंकुर शर्मा निवासी हेवा व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्योंकि वर्ष 2018 में आरोपियों के साथ संजय खोखर के बेटे अक्षय का झगड़ा हो गया था। उसके बाद से ही आरोपित उनसे रंजिश रखने लगे थे। सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह, भाजपा विधायक योगेश धामा, केपी मलिक मौके पर पहुंचे और कानून-व्यवस्था पर तमाम सवाल उठाए। सांसद ने कहा कि बागपत में घर-घर अवैध हथियार हैं। पुलिस सही काम नहीं कर रही है। पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है। असली आरोपियों को बचाकर पुलिस निर्दोषों पर कार्रवाई करती है और इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket